राष्ट्रीय

Weather Update : दिल्ली-UP समेत देश के इन हिस्सों में आज होगी बारिश, बढ़ जाएगी ठंड

उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। इसी बीच देश के कई हिस्सों में दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम में यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से आएगा। मौसम विभाग ने कहा कि आज से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में बारिश, ओले और भयंकर ठंड पड़ने की संभावना जताई है।

दिल्ली में येलो अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर में शीतलहरी के बाद अब बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। बारिश की बूंदों से तापमान में गिरावट आने के साथ ठिठुरन बढ़ गई है। राजधानी के अधिकतर इलाकों में आधी रात से बारिश का सिलसिला जारी है। दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है।

आज कहां कितना रह सकता है तापमान?

मध्यप्रदेश के इन जिलों में बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्य प्रदेश के 19 जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने, ओला गिरने और बारिश होने की आशंका के बीच ‘ऑरेंज अलर्ट’जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोक नगर, श्योपुर, भिंड, नीमच, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, मुरैना, आगर मालवा, विदिशा, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह और सागर जिलों के लिए है।

इसके अलावा ग्वालियर, भिंड, मुरैना, निवाड़ी, दतिया, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम और घने कोहरे का ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया गया है।

इन राज्यों में आज होगी बारिश

  • यूपी, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में आज बारिश होगी।
  • जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में आज बारिश हो सकती है। इसके अलावा, इन इलाकों में बर्फबारी भी होगी, जिससे मैदानी इलाकों का तापमान और गिर सकता है।
  • पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी आज बारिश होने की संभावनाएं हैं।
  • झारखंड, बंगाल में भी बारिश हो सकती है।
  • दो दिनों तक राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश में सुबह और शाम घना कोहरा छाया रह सकता है।

जम्मू कश्मीर में सर्दी से राहत

कश्मीर घाटी के अधिकतर हिस्सों में सर्दी से हल्की राहत मिली है और केवल गुलमर्ग और पहलगाम पर्यटन स्थलों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने मुताबिक अगले दो दिनों तक केंद्र शासित प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है।

संबंधित खबरें...

Back to top button