इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : ठंड से ठिठुर रहा प्रदेश… नौगांव सबसे ठंडा, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

भोपाल। मध्य प्रदेश कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं से कांप उठा है। प्रदेश के कई जिलों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान दतिया में 3.5 डिग्री सेल्सियस एवं नौगांव में 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। घने कोहरे और शीतलहर के कारण कई जिलों में स्कूल के समय में परिवर्तन किया गया है।

24 घंटे में कैसा रहा मौसम ?

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई एवं शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। भोपाल मध्यम से घना कोहरा रहा एवं गुना, ग्वालियर, जबलपुर, छतरपुर, सागर और बालाघाट जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा रहा। दतिया और छतरपुर जिलों में शीतलहर का प्रभाव रहा।

धार, खंडवा, छिंदवाड़ा और दतिया जिलों में तीव्र शीतलदिन एवं गुना, ग्वालियर, सागर, छतरपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, उमरिया, रीवा, उज्जैन, रतलाम, इंदौर और भोपाल जिलों में शीतल दिन रहा।

न्यूनतम तापमान रीवा और सागर संभागों के जिलों में काफी गिरे एवं शेष संभागों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वह सागर संभाग में सामान्य से काफी कम; भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन संभागों में सामान्य से कम एवं शेष संभागों में सामान्य रहे।

जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, सागर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल एवं नर्मदापुरम संभागों; अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, नीमच, खंडवा, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम और बुरहानपुर जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

छतरपुर, ग्वालियर और दतिया जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है। वहीं ग्वालियर और चंबल संभागों; रीवा, उमरिया, जबलपुर, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, नीमच, मंदसौर, रायसेन, भोपाल, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन और देवास जिलों में कहीं-कहीं शीतलदिन रहेगा। मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही दतिया और छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं पाला गिरने की आशंका जताई है।

2 दिन में गिर सकता है मावठा

मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन में छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, मंडला और बैतूल जिलों में मावठा गिर सकता है। वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में बादल रह सकते हैं। हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं।

इन जिलों की रात सबसे सर्द

जिले न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
नौगांव 2.8
दतिया 3.5
खजुराहो 4
ग्वालियर 4.4

प्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान

जिले तापमान (डिग्री सेल्सियस)
ग्वालियर 4.4
भोपाल 7.4
इंदौर 8.4
जबलपुर 8.4

इन जिलों में 10 डिग्री से ऊपर तापमान रहा

जिले तापमान (डिग्री सेल्सियस)
नर्मदापुरम 11.5
छिंदवाड़ा 11.4
मंडला 11
खरगोन 11
बैतूल 10.2
मलाजखंड (बालाघाट) 10.1
सिवनी 10
खंडवा 10

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button