इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी, नौगांव में पारा 0.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का; इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। उत्तर भारत की तरफ से लगातार आ रही सर्द हवाओं के कारण प्रदेश में ठिठुरन बरकरार है। सबसे कम न्यूनतम तापमान नौगांव में 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सुबह के समय सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम देखी गई और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जलाते भी नजर आए।

24 घंटे में कैसा रहा मौसम ?

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई एवं शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। गुना और छतरपुर में मध्यम से घना कोहरा रहा एवं दतिया, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सागर और सतना जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा रहा।

सागर और छतरपुर में जिलों में तीव्र शीतलहर एवं गुना और दतिया जिलों में शीतलहर का प्रभाव रहा। ग्वालियर, दतिया और छतरपुर जिलों में तीव्र शीतल दिन एवं सिवनी, छिंदवाड़ा, रीवा, उज्जैन और धार जिलों में शीतल दिन रहा। छतरपुर, दतिया और गुना में पाले का प्रभाव रहा।

न्यूनतम तापमान शहडोल संभाग के जिलों में काफी गिरे एवं शेष संभागों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वह सागर संभाग में सामान्य से विशेष रूप से कम; ग्वालियर और भोपाल में सामान्य से काफी कम; उज्जैन, रीवा और शहडोल संभागों में सामान्य से कम एवं शेष संभागों में सामान्य रहे।

जिला तापमान (डिग्री सेल्सियस)
दतिया 2.5
खजुराहो 2.6
गुना 3
ग्वालियर 4.2
सागर 4.6
भोपाल 7.3
इंदौर 10.6

जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के छतरपुर जिले में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही ग्वालियर, चंबल एवं नर्मदापुरम संभागों; रायसेन, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, उज्जैन, रीवा, सतना, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। यहां मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं ग्वालियर और चंबल संभागों; टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं पाला गिरने की आशंका है। यहां मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

चंबल संभाग; छतरपुर, ग्वालियर और दतिया जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है। इसके साथ ही चंबल संभाग; सिवनी, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर, दतिया, नीमच, मंदसौर और रायसेन जिलों में कहीं-कहीं शीतलदिन रहने की संभावना है। यहां मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button