ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP विधानसभा में उड़ीं नियमों की धज्जियां ; अध्यक्ष बोले-  निश्चिंत रहें, जिन्होंने कानून तोड़ा है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी : देखें Video

विकास शुक्ला, भोपाल। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदन के अंदर नियमावली फाड़ने की घटना पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा- इस मामले में कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने शुक्रवार को सदन के अंदर नियमावली के पेज फाड़कर फेंके। कांग्रेस का आरोप है कि सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष के सामने नरोत्तम मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को मारने के लिए उनकी तरफ नियमावली की किताब तेजी से फेंकी। हमने इस मामले में नरोत्तम मिश्रा को निलंबित करने की मांग की तो स्पीकर ने एक शब्द भी नहीं बोला। वर्मा ने कहा- आसंदी बेईमानी कर रही है। ऐसी किताब जिससे सदन चल नहीं रहा है, उसे मैंने फाड़कर फेंका है। यदि सज्जन वर्मा पर कार्रवाई होती है तो नरोत्तम मिश्रा पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। इस मुद्दे पर peoplesupdate.com ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से बात की, देखें मुख्य अंश…

Q-  जीतू पटवारी के निलंबन के मुद्दे पर हंगामा हो रहा है, क्या निलंबन वापस नहीं हो सकता?
– क्यों नहीं वापस हो सकता। प्रावधान में है। किसी भी समय निलंबन वापस किया जा सकता है।

Q- आज सदन में किताबें फाड़ी गई हैं, क्या कार्रवाई करेंगे?
– विधायक के आचरण का जो नियम है, उसके तहत कार्रवाई करेंगे। आचरण के लिए नियम बने हैं। उसमें नियम है कि कोई भी विधायक विरोध स्वरूप कोई भी दस्तावेज नहीं फाड़ेगा।

Q- नेता प्रतिपक्ष ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर किताब से हमला करने का आरोप लगाया है?
– इसे देखेंगे।

Q- सज्जन सिंह वर्मा कह रहे हैं कि मैंने किताब फाड़ी है, क्या उन पर कार्रवाई करेंगे?
– वे निश्चिंत रहें। निश्चित तौर पर उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। कानून के सामने कोई चुनौती नहीं दे सकता कि हम कत्ल कर रहे हैं, जो करना है करो। कानून का राज है।

Q- कमलनाथ जी ने जीतू के निलंबन पर पुनर्विचार करने की बात कही है?
– कमलनाथ जी ने मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर खुद हस्ताक्षर नहीं किए हैं।

Q- अविश्वास प्रस्ताव के बाद स्पीकर कुर्सी पर नहीं बैठ सकते, क्या ऐसा कोई नियम है?
– नहीं, ये नियम नहीं है। अभी इस पर चर्चा ही कहां हुई है? इस पर चर्चा हो रही हो तो कुर्सी पर नहीं बैठ सकते हैं।

यह भी पढ़ें बिहार में पूर्व सांसद मीना सिंह ने जदयू से दिया इस्तीफा, कहा- जंगलराज के युवराज को उत्तराधिकारी बना दिया

संबंधित खबरें...

Back to top button