
उज्जैन। उज्जैन के भैरवगढ़ जेल में 15 करोड के गबन के मामले में फरार आरोपी रिपुदमन को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह वाराणसी और मिर्जापुर के बीच एक गांव में छिपा हुआ था। आरोपी ने कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में करोड़ों रुपए का गबन किया गया था। पुलिस ने रिपुदमन पर 5000 रुपए का ईनाम घोषित किया था। उसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही थी।
रिपुदमन की तलाश में मध्यप्रदेश पुलिस की टीमें दूसरे राज्यों में भी उसकी तलाश कर रही थीं। इसी क्रम में पुलिस को शक्रवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी और पूरे कांड का मास्टरमाइंड रिपुदमन उत्तर प्रदेश के बनारस और मिर्जापुर के बीच पड़ने वाले एक गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने इस मामले में आरोपी पर इनाम रखा था, वहीं अलग-अलग टीमों को पूरे प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भेज रखा था। peoplesupdate.com से बातचीत में एसपी ने कहा कि रिपुदमन सिंह यूपी के बनारस और मिर्जापुर के बीच एक गांव में छिपा था।
यूपी में फैलाई थीं पुलिस टीमें
लगातार पुलिस की टीमें रिपुदमन को सभी जगह तलाश कर रही थीं। पुलिस को सूचना मिली कि वह बनारस के गांव में छिपा हुआ है। वहां पुलिस ने 3 दिन के प्रयास के बाद शुक्रवार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया। आज पुलिस उसे उज्जैन लेकर आएगी। पूरे कारण में भैरवगढ़ जेल अधीक्षक ऊषा राज से पहले ही पूछताछ चल रही है। रिपुदमन के पकड़े जाने के बाद इस मामले में अन्य खुलासे भी हो सकते हैं।
ऊषा राज के सामने बैठाकर होंगे सवाल
उधर, उज्जैन सेंट्रल जेल की पूर्व अधीक्षाक ऊषा राज को भी आज इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया है। ऊषा राज हार्ट अटैक की बात कहकर पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं। बताया जा रहा है कि आज उनसे पूछताछ शुरू हो गई है। आरोपी रिपुदमन सिंह के उज्जैन पहुंचने के बाद दोनों को आमने-सामने बिठाकर सवाल किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें उज्जैन के भैरवगढ़ की पूर्व अधीक्षक ऊषा राज को आया हार्ट अटैक, पीएफ गबन मामले में हिरासत में ली गई थीं