भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने कोरोना संक्रमण की समीक्षा की, MP में पाबंदियों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम ने प्रदेशभर में कोरोना स्थिति का आंकलन किया और कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार कमी देखने को मिल रही है। वहीं कोरोना की रोकथाम के लिए लगाई गई पाबंदियों को लेकर भी चर्चा की गई। फिलहाल प्रदेश में पाबंदियां बरकरार रहेंगी।

एक्सपर्ट की राय ली जाएगी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि मध्यप्रदेश में लगी पाबंदियों को लेकर दोबारा रिव्यू लिया जाएगा। इससे पहले एक्सपर्ट की राय ली जाएगी। जिसके बाद सीएम शिवराज फिर से बैठक लेंगे।

जल्द कम की जा सकती हैं पाबंदियां

प्रदेश में संक्रमण के आंकड़ों में कमी आने के बाद सरकार ने संकेत दिए हैं कि यदि कोरोना को लेकर यही स्थिति बनी रही, तो पाबंदियां जल्द ही कम की जा सकती हैं। बता दें कि सीएम के निर्देश पर 1 फरवरी से कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं। वहीं 3 फरवरी से आंगनबाड़ी केंद्र भी खोल दिए गए हैं। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिए हैं।

प्रदेश में 6516 नए संक्रमित मिले

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 6516 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 9 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 8451 लोग ठीक भी हुए हैं। फिलहाल कोरोना एक्टिव केस की संख्या 51,019 हो गई है। बता दें कि तीसरी लहर में 21 जनवरी को सबसे ज्यादा 11 हजार 274 केस मिले थे। इसके बाद से नए केस में कमी देखने को मिल रही है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button