भोपालमध्य प्रदेश

MP Vidhansabha Monsoon Session : सदन के पहले दिन कांग्रेस ने लहसुन फेंक किया प्रदर्शन, विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार यानी आज से प्रारंभ हो गया है। सदन के पहले दिन कांग्रेस विधायक लहसुन की बोरियां लेकर पहुंचे और विधानसभा के गेट के सामने लहसुन फेंककर प्रदर्शन किया। पहले दिन सदन लंबी नहीं चली और इसे बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

विधानसभा के सामने फेंकी लहसुन

इस प्रदर्शन में पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव, पूर्व मंत्री लाखन यादव, कुणाल चौधरी, पीसी शर्मा आदि शामिल रहे। ये विधायक लहसुन की बोरियां कंधे पर लादे हुए चल रहे थे और ‘किसानों के सम्‍मान में, कांग्रेस मैदान में… तथा विधायक खरीदे, लहसुन भी खरीदो,’ जैसे नारे लगा रहे थे। विधानसभा के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जब उन्‍हें अंदर जाने से रोका तो उन्‍होंने गेट के बाहर ही बोरियों में लाई लहसुन बिखेर दी और सरकार विरोधी नारे लगाए।

किसानों की योजनाओं को बंद किया जा रहा है

कांग्रेस विधायकों ने किसानों को लहसुन का उचित मूल्य नहीं मिलने का जमकर विरोध किया। कांग्रेस विधायकों का कहना है कि किसानों को अपनी उपज सड़कों पर फेंकनी पड़ रही है। उसे एक रुपए दाम मिल रहे हैं। किसानों के लिए चल रही योजनाओं को बंद किया जा रहा है। भावांतर योजना बंद कर दी गई है। किसानों को उपज की लागत तक नहीं निकल पा रही है।

ढाई हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। वित्त विभाग के मुताबिक अनुपूरक बजट 2500 करोड़ से ज्यादा राशि का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री 15 सितंबर को अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेंगे। इस सत्र में नगरीय विकास एवं आवास विभाग महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने, वाणिज्यिक कर विभाग भारतीय स्टांप ड्यूटी (मध्य प्रदेश संशोधन), वेट संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया जाएगा

सर्वदलीय बैठक में दिया सहयोग का आश्वासन

सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक की। इसमें पक्ष और विपक्ष ने सत्र के सुचारू संचालन में सहयोग का आश्वासन दिया। सत्र के सुचारू संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सोमवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि सदन पूरे समय चले। हम पूरा सहयोग करेंगे। वहीं, संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने भी आश्वस्त किया कि सत्ता पक्ष की ओर से पूर्ण सहयोग किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: कल से MP विधानसभा का मानसून सत्र, 5 किमी. के दायरे में धारा 144 लागू; इन पर आदेश लागू नहीं

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button