
नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार करने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा आए थे। यहां जन आशीर्वाद रैली में शामिल हुए। इसके उन्हें जबलपुर जाना था लेकिन, विमान में तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण वे सड़क मार्ग से जबलपुर के लिए रवाना हुए।
छिंदवाड़ा में खड़ा सीएम का विमान
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को बीजेपी महापौर प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए विशेष विमान से पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे थे। जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित कर जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील की। वहीं सभा के बाद वहां से वापस लौटते समय अचानक से उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण सीएम शिवराज को सड़क मार्ग से जबलपुर के लिए रवाना होना पड़ा। उनका विमान इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर ही खड़ा है।
3 जुलाई को सिंगरौली जाएंगे सीएम
सीएम शिवराज ने सिंगरौली दौरा रद्द कर दिया है। सीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- आज मेरी भोपाल, छिंदवाड़ा, सतना और सिंगरौली में रोड शो और सभाएं थी। भोपाल की सभा और छिंदवाड़ा में रोड शो एवं सभा करने के बाद छिंदवाड़ा में विमान में तकनीकी खराबी आ गई। विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण अब सड़क मार्ग से जबलपुर जा रहा हूं, जबलपुर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से सतना पहुंचूंगा और वहां रोड शो और सभा करूंगा।
आज सिंगरौली पहुंच पाना अब संभव नहीं है, मैं सिंगरौली की जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं कि आज आपके बीच नहीं पहुंच पा रहा हूं। मुझे विश्वास है कि आप आज की विपरीत परिस्थितियों को समझेंगे। मैं 3 जुलाई को सिंगरौली की जनता से मिलूंगा और आप सभी से स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करूंगा।
ये भी पढ़ें: सीहोर में भीषण हादसा : हाईवे पर खड़े ट्रॉले में घुसी कार, 3 महिलाओं की मौत, 6 लोग घायल; CM ने शोक व्यक्त किया