Uncategorizedराष्ट्रीय

दिल्ली पहुंचे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन : पीएम मोदी ने किया स्वागत, दोनों देशों के बीच 6 सेक्टर्स में समझौते संभव

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट से पुतिन हैदराबाद हाउस पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। एक दिवसीय भारत यात्रा पर आए रूस के राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी के बीच मुलाकात जारी है। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। बता दें कि दोनों देशों के बीच 6 सेक्टर्स में समझौते संभव हैं।

 

भारत-रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों में कोई बदलाव नहीं : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड की चुनौतियों के बावजूद भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों और सामरिक भागीदारी में कोई बदलाव नहीं आया है। कोविड के खिलाफ लड़ाई में भी दोनों देशों के बीच सहयोग रहा है। उन्होंने कहा कि आर्थिक क्षेत्र में भी हमारे रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए हम एक दीर्घकालिक दृष्टि अपना रहे हैं। हमने 2025 तक 30 बिलियन डॉलर ट्रेड और 50 बिलियन डॉलर के निवेश का लक्ष्य रखा है।

भारत का दौरा करके बहुत खुशी हूं : व्लादिमीर पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि मुझे भारत का दौरा करके बहुत खुशी हो रही है। व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि पिछले साल दोनों देशों के बीच ट्रेड में 17% की गिरावट हुई थी। परंतु इस साल पहले 9 महीनों में ट्रेड में 38% की बढ़ोतरी देखी गई है।

2021 हमारे द्विपक्षीय संबंधों के लिए बहुत महत्वपूर्ण : मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 2021 हमारे द्विपक्षीय संबंधों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस वर्ष हमारे 1971 की ट्रीटी ऑफ पीस फ्रेंडशिप एंड कोऑपरेशन के पांच दशक और हमारी सामरिक भागीदारी के 2 दशक पूरे हो रहे हैं।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button