इंदौरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP को मिलने जा रही दूसरी वंदे भारत की सौगात, PM मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना; इंदौर से रीवा के बीच चलेगी ट्रेन

भोपाल,इदौर। मध्य प्रदेश को जल्द ही दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की सौगात मिलने जा रहा है। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विंध्यवासियों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे सकते हैं। ये ट्रेन इंदौर से रीवा तक चलेगी। इससे पहले राजधानी भोपाल से लेकर दिल्ली तक प्रदेश के पहले वंदे भारत ट्रेन का संचालन हुआ। फिलहाल, कार्यक्रम तय नहीं हुआ है।

दूसरी वंदे भारत इंदौर से रीवा तक चलेगी

बता दें कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा दौरे पर आ रहे हैं, इसी दौरान वे रीवा से वंदे भारत ट्रेन को इंदौर के लिए रवाना करेंगे। ये दूसरी वंदे भारत ट्रेन रीवा से इंदौर के बीच चलेगी। पहले दिन करीब साढ़े 300 छात्रों को वंदे भारत ट्रेन में सफर करवाया जाएगा। लंबे समय से ट्रेन के संचालन का खाका तैयार किया जा रहा है। केंद्र सरकार की वंदे भारत ट्रेन की घोषणा के दौरान रीवा से दो वंदे भारत ट्रेन चलाने के रैक आवंटित हुए थे।

पहली वंदे भारत एक अप्रैल से हुई थी शुरू

प्रदेश में फिलहाल एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित हो रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक अप्रैल को वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना की थी। यह ट्रेन रानी कमलापति और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के बीच चल रही है। यह देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है।

इंदौर सांसद लालवानी ने रखी थी मांग

गौरतलब है कि भोपाल से दिल्ली के लिए चलाई गई वंदे भारत ट्रेन के बाद इंदौर के लिए भी इस ट्रेन के संचालन की मांग सांसद शंकर लालवानी ने की थी। उन्होंने 23 मार्च को रेल मंत्रालय को एक पत्र लिखा था, जिसके माध्यम उन्होंने कहा था कि इंदौर से रीवा अंचल के लिए यात्रियों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर नई ट्रेन की आवश्यकता है। नतीजतन रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इस मांग को स्वीकार करते हुए इंदौर-रीवा रूट पर वंदे भारत ट्रेन आखिरकार स्वीकृत कर दी है।

ये भी पढ़ें: MP को वंदे भारत की सौगात : कंफर्टेबल सीट्स, स्लाइडिंग गेट्स, स्टैंडर्ड बाथरूम जैसे सुविधाओं से लैस है ट्रेन; देखें Video

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button