
भोपाल। राजधानी में 13 मई को एक साथ कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के ई-मेल मिले थे। इस मामले की जांच में भोपाल पुलिस जुटी हुई थी। भोपाल के स्कूलों को बम से उड़ाने के ई-मेल तमिलनाडु के स्टूडेंट ने भेजे थे। 12वीं के स्टूडेंट को इसके लिए 200 डॉलर भी मिले थे।
ये भी पढ़ें: भोपाल में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी; DPS समेत कई स्कूलों को मिले ई-मेल, पुलिस जांच में जुटी
स्टूडेंट को 200 डॉलर का मिला था पैकेज
पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में छात्र ने बताया कि वह कम्प्यूटर की प्रोग्रामिंग करता है। कुछ दिन पहले ही उसने ई-मेल भेजने का एक प्रोग्राम बनाया था। स्टूडेंट को ऑनलाइन 200 डॉलर का पैकेज मिला था। पैकेज देने वाले ने उसे मैसेज फॉरवर्ड करने के लिए ई-मेल आईडी दी थी। वहीं छात्र ने बताया कि उसका ऐसा कुछ करने का कोई मकसद नहीं था। उसने 200 डॉलर मिलने के बाद सॉफ्टवेयर से मैसेज भेजे थे। बता दें कि छात्र के इस प्रोग्राम की खासियत ये है कि मेल डिलीवर होने के बाद आईडी डिलीट हो जाती है। जिससे उसकी पहचान करने में मुश्किल हो जाती है। पुलिस ने छात्र को नोटिस दिया है।
भोपाल के कई स्कूलों को भेजा था ई-मेल
सूत्रों के अनुसार पुलिस को आशंका है कि स्टूडेंट ने बेंगलोर के 6 स्कूलों को भी डेढ़ महीने पहले इसी तरह के धमकी भरे मेल भेजे थे। इसके बाद स्थानीय पुलिस उसे ट्रेस नहीं पाई थी, जिसके बाद उसका हौसला बढ़ता गया। बता दें कि 13 मई को भोपाल के 40 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद भोपाल पुलिस जांच में जुट गई थी।