
दिल्ली/भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति के लिहाज से गुरुवार का दिन बेहद गहमा-गहमी भरा रहा। भाजपा द्वारा आचार संहिता से काफी पहले ही 39 प्रत्याशियों की चौंका देने वाली घोषणा को चंद घंटे भी नहीं बीते थे कि एमपी कांग्रेस में बड़ा बदलाव हो गया। पार्टी ने प्रदेश के प्रभारी जेपी (जयप्रकाश) अग्रवाल को हटाते हुए रणदीप सुरजेवाला को प्रदेश का नया प्रभारी नियुक्त कर दिया। एआईसीसी ने इस संबंध में जारी अपने आदेश में साफ कर दिया कि सुरजेवाला को फिलहाल एमपी का एडिशनल चार्ज दिया गया है और वे कर्नाटक के भी प्रभारी बने रहेंगे।
पिछले दिनों रणदीप सुरजेवाला विवादों में भी घिर गए थे। उन्होंने हरियाणा में एक सभा के दौरान बीजेपी को वोट देने वालों को राक्षस कहा था। इसके साथ ही उन्होंने मंच से ही बीजेपी को वोट देने वालों को श्राप दिया था। इसका एमपी में भी जमकर विरोध हुआ था और प्रदेश बीजेपी ने इसे वोटर्स के अपमान से जोड़ते हुए सियासी मुद्दा बना दिया था। ऐसे में सुरजेवाला को एमपी के प्रभारी की कुर्सी मिलने के बाद भाजपा को विरोध का एक रेडीमेड मसला मिलना तय है। सुरजेवाला को पॉलिटिक्स में राहुल गांधी का करीबी माना जाता है।
कमलनाथ से पटरी नहीं बैठी, 11 महीने में नप गए अग्रवाल
प्रदेश कांग्रेस से लगातार इस तरह की खबरें आ रही थीं कि जेपी अग्रवाल की कार्यप्रणाली से पीसीसी चीफ कमलनाथ संतुष्ट नहीं थे। इस बात की जानकारी उन्होंने आलाकमान को दी थी। इसके बाद पार्टी ने आगामी चुनाव के हिसाब से अग्रवाल को हटाने का फैसला ले लिया। ये फैसला ऐसे समय आया जब कमलनाथ दिल्ली की यात्रा पर हैं। अग्रवाल की विदाई का सीधा अर्थ लगाया जा सकता है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने कमलनाथ को फ्री हैंड दे दिया है और अब एमपी में वे ही पार्टी के लिहाज से सभी अहम फैसले लेंगे। जेपी अग्रवाल 8 सितंबर 2022 को मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी बनाए गए थे। उन्हें केवल 11 महीने में ही पार्टी ने चलता कर दिया।
एमपी के पुराने प्रभारी अब गुजरात के इंचार्ज
एमपी के पुराने प्रदेश प्रभारी रहे मुकुल वासनिक को एआईसीसी ने गुजरात का प्रभारी नियुक्त किया है। पार्टी ने आज जारी प्रेस रिलीज में इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही एआईसीसी ने एक और बड़ा बदवाल करते हुए उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष को भी बदल दिया है। पार्टी ने यहां बृजलाल खाबरी की जगह अजय राय को पार्टी का नया प्रदेशाध्यक्ष बनाया है। राय एक्स एमएलए हैं और गांधी परिवार के नजदीकी माने जाते हैं।
#भोपाल_दिल्ली, #बिग_ब्रेकिंग : #रणदीप_सुरजेवाला बने MP #कांग्रेस के नए प्रभारी, कांग्रेस ने किया बदलाव, #कर्नाटक के प्रभारी का चार्ज भी रहेगा सुरजेवाला के पास, निवर्तमान प्रभारी #जेपी_अग्रवाल को किया गया तत्काल प्रभाव से मुक्त, देखें #ORDER#AllIndiaCongressCommitte @AICCMedia… pic.twitter.com/d9WATPeRk8
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 17, 2023
ये भी पढ़ें- MP Assembly Elections 2023 : BJP ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, 39 सीटों पर तय किए नाम, देखें LIST
ये भी पढ़ें- CG Assembly Elections 2023 : छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने तय किए 21 नाम, पहली सूची जारी; 5 महिलाओं को मिला टिकट