ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

CG Assembly Elections 2023 : छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने तय किए 21 नाम, पहली सूची जारी; 5 महिलाओं को मिला टिकट

रायपुर। पिछले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के क्लीन स्वीप का शिकार हुई बीजेपी ने 21 नाम फाइनल किए हैं। एमपी की ही तर्ज पर आज जारी लिस्ट में पार्टी ने उन सीटों पर ही नाम तय किए हैं, जहां पार्टी को 2018 में हार मिली थी। एमपी में पार्टी ने 39 लोगों की लिस्ट में कुल 4 महिलाओ को टिकट दिया है जबकि  पार्टी ने छत्तीसगढ़ में 21 तय प्रत्याशियों में से पांच महिलाएं हैं।

देखिए छत्तीसगढ़ की लिस्ट

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक विधानसभा का नाम उम्मीदवार का नाम
4 प्रेमनगर भूलन सिंह मरावी
5 भटगांव लक्ष्मी राजवाड़े
6 प्रतापपुर (ST) शकुंतला सिंह पोर्थे
7  रामानुजगंज (ST) रामविचार नेताम
9 लुन्द्र (ST) प्रबोज भींज
18 खरसिया महेश साहू
19 धरमजयगढ़ (ST) हरिश्चंद्र राठिया
21 कोरबा लखनलाल देवांगन
24 मरवाही(ST) प्रणव कुमार मरपच्ची
39 सरायपाली(SC) सरला कोसरिया
41 खल्लारी अलका चंद्राकर
53 अभानपुर इन्द्रकुमार साहू
54 राजिम रोहित साहू
56 सिहावा(ST) श्रवण मरकाम
60 दौंड़ी लोहारा (ST) देवलाल हलवा ठाकुर
62 पाटन विजय बघेल, सांसद
73 खैरागढ़ विक्रांत सिंह
77 खुज्जी गीता घासी साहू
78 मोहला-मानपुर(ST) संजीव साहा
81 कांकेर(ST) आशाराम नेताम
85 बस्तर मनीराम कश्यप

ये भी पढ़ें- MP Assembly Elections 2023 : BJP ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, 39 सीटों पर तय किए नाम, देखें LIST

संबंधित खबरें...

Back to top button