
मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रीवा में लोकायुक्त पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त की टीम ने एसडीएम के रीडर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी रीडर ने जमीन विवाद के प्रकरण को खारिज करने के एवज में किसान से 20 हजार रुपए की घूस मांगी थी।
जमीन विवाद का मामला
जानकारी के मुताबिक, लोकायुक्त को मनगवां तहसील के सेमरी कला निवासी किसान बिपुल मिश्रा ने शिकायत की थी कि एसडीएम का रीडर कमलेश तिवारी जमीन के विवाद पर स्थगन से फाइल हटाने और प्रकरण खारिज करने के बदले 20 हजार रिश्वत मांग रहा है। फरियादी 10 हजार पहले ही दे चुका था। शेष राशि के लिए रीडर परेशान कर रहा है।
घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जांच कराई। शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त पुलिस ने रीडर को रंगे हाथ पकड़ने के लिए योजना बनाई। योजना के अनुसार गुरुवार की दोपहर मनगवां अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में दबिश दी। जैसे ही फरियादी ने 10 हजार रुपए घूस के आरोपी को दिए, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को धर दबोचा।
ये भी पढ़ें: जबलपुर RTO के घर EOW का छापा, आय से 650 गुना ज्यादा निकली दौलत; देखें आलीशान बंगले का Video
आरोपी पर प्रकरण दर्ज
लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि एसडीएम के रीडर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। आरोपी ने जमीन विवाद का एक प्रकरण खारिज करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। फिलहाल आरोपी रीडर को विश्राम गृह ले जाया गया है। जहां भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।