मध्य प्रदेश

रीवा में ट्रक ने खड़े कंटेनर को मारी टक्कर, हादसे में 3 लोगों की मौत; CM ने जताया दुख

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में शुक्रवार अलसुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े कंटेनर को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिला मुख्यालय से 75 किलोमीटर दूर सोहागी थाना अंतर्गत में ये भीषण सड़क हादसा हुआ।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे 30 के किनारे एक कंटेनर खराब होने पर मैकेनिक उसको ठीक करने के लिए गाड़ी के नीचे काम कर रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े कंटेनर को टक्कर मार दी। जिससे मैकेनिक कंटेनर के पहियों के अंदर ही फंस गए और उनकी मौत हो गई।

मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई

हादसे की सूचना मिलने के बाद डायल 100 मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से मृतकों के शवों को शवगृह में रखवा दिया है। वहीं घायलों का त्योंथर सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि अब तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

CM शिवराज ने जताया दुख

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने ट्वीट कर रीवा जिले के सोहागी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर दुख जताया। सीएम ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह शोक सहन करने का सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना की है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।

ये भी पढ़ें : भोपाल में दो स्कूली छात्रों को लोडिंग वाहन ने रौंदा, दोनों की मौके पर मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button