जबलपुरमध्य प्रदेश

कलाकारों और कलाप्रेमियों के लिए भटौली में एयर थियेटर बनकर तैयार

13 करोड़ रुपए की लागत से बना है सर्वसुविधायुक्त एयर थियेटर

जबलपुर। स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी ने संस्कारधानी के कलाकारों एवं कलाप्रेमियों के लिए सर्वसुविधायुक्त एयर थियेटर ग्वारीघाट के भटौली क्षेत्र में बनवाया है। स्मार्ट सिटी की सीईओ निधि सिंह राजपूत ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार से प्राप्त धनराशि से भटौली में मां नर्मदा नदी के पास शहर में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ओपन एयर थियेटर का निर्माण किया गया है। साथ ही प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु कुंड का निर्माण भी किया गया है, ताकि नर्मदा नदी को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। सीईओ ने बताया कि थियेटर के चारों ओर पार्क का निर्माण, आमोद-प्रमोद स्थल, सेल्फी पॉइंट, कैफे एवं पाथवे का निर्माण, थियेटर के चारों ओर बॉउन्ड्री वाल बनाकर इसे सुरक्षित भी किया गया है। इस ओपन एयर थियेटर एवं कुंड का निर्माण लगभग 13 करोड़ की लागत से किया गया है। थियेटर में लगभग 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, ताकि लोग वहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का आनंद ले सकें।,इसके अतिरिक्त गार्डन एरिया में लगभग 1,500 लोग इस गार्डन में जाकर आनंद ले सकते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button