जबलपुरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP News : सतना में सगी बहनों की डूबने से मौत, रीवा की टमस नदी में दो बच्चों के साथ महिला ने लगाई छलांग

सतना/रीवा। मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग घटनाओं के सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है। सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के गांव में पूजा सामग्री विसर्जन करने गई दो सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वहीं, रीवा की टमस नदी में दो बच्चों के साथ महिला ने छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन और SDERF की टीम मौके पर पहुंची।

सतना में दो सगी बहनों की डूबने से मौत

सतना जिले के नैनाकरही गांव में तालाब में डूबने से सगी बहनों की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार, अमरपाटन थाना क्षेत्र के अधीन नैनाकरही गांव में गुरुवार शाम सगी बहन रागिनी और सुधा तालाब में पूजन सामग्री विसर्जित करने गई थीं। तभी यह हादसा हो गया।

रीवा में महिला ने अपने दो बच्चों के साथ लगाई छलांग

रीवा जिले की टमस नदी में महिला ने दो बच्चों के साथ छलांग लगा ली। सोहागी थाना पुलिस ने बताया कि चिल्ला-त्योंथर मार्ग से महिला के छलांग लगाने की जानकारी मिली थी। होमगार्ड के गोताखोर और SDERF टीम की मदद से तलाश अभियान जारी है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : इंदौर के पालदा इलाके में मोबाइल लूट की वारदात, दो नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button