कोरोना वाइरसराष्ट्रीय

Corona Virus : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2483 नए मामले, कल की तुलना में केस कम

देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन मामलों ने एक बार फिर प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2483 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि ये मामले कल की तुलना में कम है। बता दें कि सोमवार को 2541 कोरोना संक्रमित मिले थे।

देश में कुल एक्टिव केस ?

देश में संक्रमण दर 0.55 फीसदी है। वहीं कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हजार 636 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 1 हजार 970 लोगों ने कोरोना को हराया है। रिकवरी रेट बढ़कर 98.75 फीसदी हो गया है।

अब तक कितने सैंपल टेस्ट किए?

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,49,197 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 83,54,69,014 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में कुल वैक्सीनेशन ?

जानकारी के अनुसार, भारत में अब तक 1,87,95,76,423 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जबकि पिछले 24 घंटे में 22,83,224 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है।

दिल्ली में केस बढ़े

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 1011 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1 मरीज की मौत भी हुई है। लगातार चौथे दिन 1000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 6.42% रहा, जबकि रविवार को 4.48% थी।

PM मोदी 27 अप्रैल को करेंगे समीक्षा बैठक

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल दिन बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करने वाले हैं। बता दें कि इस बैठक में संक्रमण पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण एक प्रेजेंटेशन भी देंगे।

ये भी पढ़ें- Corona का आतंक शुरू : PM मोदी 27 अप्रैल को करेंगे समीक्षा बैठक, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button