
हेमंत नागले, इंदौर। तिलक नगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला कुछ दिनों से घर पर अकेली थी और उसका पति रतलाम में टीटी के पद पर पदस्थ है। पति घर पर कम ही आना-जाना करता है। महिला कई दिनों से घर पर अकेले होने के कारण उसने आत्महत्या कर ली।
महिला ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें किसी महिला एडवोकेट का नाम लिखा हुआ है और उस पर रुपए मांगने का आरोप लगाया है।
महिला एडवोकेट पर 1 लाख रुपए मांगने का आरोप
पुलिस की माने तो महिला का नाम वर्षा पति जितेंद्र उबनारे बताया जा रहा है। जितेंद्र रतलाम में टीटी के पद पर पदस्थ है और इंदौर कम ही आना-जाना करता है। तिलक नगर थाना क्षेत्र के बख्तावर राम नगर में रहने वाली वर्षा कई दिनों से परेशान थी और मौत के पहले उसने सुसाइड नोट लिखा है।
सुसाइड नोट में आत्महत्या करने के लिए किसी प्रकार के पति पर आरोप नहीं लगा है। लेकिन, एक महिला एडवोकेट पर 1 लाख रुपए मांगने और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाने के बाद महिला ने वहां सुसाइड नोट छोड़ा और फांसी पर झूल गई। वहीं सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: इंदौर : फैक्ट्री से स्क्रैप ले जाने से मना किया, नौकर ने पेट्रोल डालकर मालिक को जिंदा जलाने की कोशिश