ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल का दौरा पड़ने से श्रद्धा वालकर के पिता की मौत, बेटी के अंतिम संस्कार का कर रहे थे इंतजार, आफताब ने की थी हत्या

रविवार को श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर की मौत हो गई। उन्हें मुंबई में दिल का दौरा पड़ा था। वो अपनी पत्नी और परिवार के साथ वसई में रहते थे। विकास अपनी बेटी श्रद्धा की नृशंस हत्या के बाद से सदमे में थे। वह अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करने के लिए उसके शव के बचे हुए टुकड़ों का इंतजार करते रहे, लेकिन उनकी यह अंतिम इच्छा पूरी नहीं हो सकी।

फ्रिज में रखे श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े

बता दें कि श्रद्धा वालकर  की 18 मई, 2022 को दिल्ली के महरौली इलाके में एक घर में उसके प्रेमी और लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने हत्या कर दी थी। 2 दिन तक आफताब इंटरनेट पर डेडबॉडी ठिकाने लगाने के तरीके सर्च करता रहा। श्रद्धा और आफताब किराए के घर में महरौली में रहते थे। श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े करके फ्रिज में रख दिए। फिर बैग में भरकर उन्हें छतरपुर के जंगलों में फेंक दिया था। श्रद्धा के शव के अवशेष ही इस हत्याकांड में प्रमुख साक्ष्य हैं, इसीलिए दिल्ली पुलिस ने इन्हें उसके परिजनों को हैंडओवर नहीं किया। इस मामले का खुलासा श्रद्धा की हत्या के लगभग 6 महीने बाद हुआ।

पहचान छिपाने के लिए चेहरा जलाया

श्रद्धा की पहचान छिपाने के लिए आफताब ने उसका चेहरा जला दिया था। आफताब पूनावाला श्रद्धा की हत्या के अगले 18 दिनों तक उसके शव के टुकड़ों को हर रात लगभग 2 बजे छतरपुर के जंगलों में ले जाकर फेंकता रहा।

आफताब को अब तक नहीं मिली मौत की सजा

आफताब पूनावाला को दिल्ली पुलिस ने 12 नवंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने आफताब के लिए मौत की सजा की मांग की थी। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आफताब के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी और कोर्ट ने आरोप तय कर दिए  और केस का ट्रायल चल रहा है।

ये भी पढ़ें – जब फिल्में टैक्स फ्री हो सकती हैं, तो महाकुंभ में आने वाले यात्रियों के टोल टैक्स क्यों नहीं, अखिलेश का बीजेपी सरकार से बड़ा सवाल

संबंधित खबरें...

Back to top button