
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के आरएनटी मार्ग स्थित प्रेस्टीज टावर के पास एक बिजली के पोल में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिसकी चिंगारी से सड़क किनारे लगे सूखे पेड़ों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद बिजली विभाग को जानकारी दी गई। हालांकि, इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
कैसे लगी आग
जानकारी के मुताबिक, एक बस की टक्कर के बाद बिजली के पोल में शॉर्ट सर्किट हुआ था। लोगों का कहना है कि, बस के टकराने के बाद बस ड्राइवर मौके से भाग निकला। पोल से निकली चिंगारियों से सड़क किनारे लगे सूखे पेड़ों में आग लग गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने लाइट बंद आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
#इंदौर : आरएनटी मार्ग स्थित प्रेस्टीज टावर के पास बस की टक्कर के बाद बिजली के पोल में हुआ #शॉर्ट_सर्किट। चिंगारी से कई सूखे पेड़ों में भी लगी #आग।#ShortCircuit #Fire #PeoplesUpdate #Indore #MPNews #ElectricPole @MPEBIndore pic.twitter.com/z1vFOVukNH
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 28, 2023