
सांसद नकुल नाथ रविवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने से चर्चा में कहा कि वोट देना जनता का काम है। नकुल नाथ ने कहा कि भाजपा इस चुनाव में हार रही है, वह कुछ भी झूठे आरोप लगा देती। मैं तो सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं कि छिंदवाड़ा की जनता बदलाव चाहती है। जनता हमारे साथ है। दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वोट ना देने पर सवाल उठाया था।
वोट ना देने पर उठाया था सवाल
दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में अपने निज ग्राम जैत वोट डालने सपरिवार पहुंचे थे। इसके बाद सीएम ने बालाघाट की चुनावी सभा में कमलनाथ पर हमला बोला था- कि कमलनाथजी कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट दे देते। क्या कांग्रेस में तुम्हारा इंटरेस्ट खत्म हो गया…? कमलनाथ ने लोकतंत्र का अपमान किया है। इसे जनता सहन नहीं करेगी।
तीसरे चरण में वोटिंग हुई थी
बता दें कि पूर्व कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ का वोट मोहखेड़ ब्लॉक के शिकारपुर में आता है। यहां पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की दो दिन पहले वोटिंग हुई थी। इसी दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले की बुदनी तहसील में वोट डाला था। वह भी पूरे परिवार के साथ। वहीं, कमलनाथ और उनके बेटे के परिवार ने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा नहीं लिया था। फोटो सामने नहीं आने पर प्रदेश भाजपा ने जमकर घेरा था।
कांग्रेस की जीत का किया दावा
सांसद नकुल नाथ यह नहीं बता पाए कि उन्होंने और उनके परिवार ने लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा क्यों नहीं किया। हालांकि, मीडिया से चर्चा के दौरान सांसद नकुल नाथ ने कहा कि जिला और जनपद में इस बार कांग्रेस की सरकार बैठेगी। जनता ने कांग्रेस पर विश्वास जताया है जिसके कारण अब जिला पंचायत और जनपद पंचायत में पूरी बॉडी कांग्रेस की होगी।
ये भी पढ़ें: ट्रेन में बम की सूचना : इटारसी स्टेशन पर खाली कराई जयपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस; देखें VIDEO
ये भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- भाजपा जीत का परचम लहराएगा, यहां मैदान में उतारे 3 दिग्गज