ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Monsoon Update : भोपाल में भारी बारिश, भदभदा-कलियासोत डैम के खुले गेट; इन जिलों में IMD का अलर्ट जारी

भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसूनी सिस्टमों के एक्टिव होने के चलते भारी बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी भोपाल, रायसेन और टीकमगढ़ में हुई जबर्दस्त बारिश के चलते वहां नदी नाले उफान पर हैं। लगतार हो रही बारिश के चलते प्रदेश के लगभग सभी प्रमुख बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। भोपाल में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी कई स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

प्रमुख बांधों के गेट खोले गए

  • भदभदा, कलियासोत और कोलार बांध के गेट खोले गए हैं। भदभदा के 2 और कलियासोत डैम के 4 गेट खोल दिए गए। भोपाल में पिछले 24 घंटों में 112.4 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई है।
  • रायसेन में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। रायसेन में 94.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
  • विदिशा में लगातार बारिश से हालाली डेम के सभी पांच गेट एक-एक मीटर की ऊंचाई पर खोल दिए गए हैं।
  • जबलपुर स्थित बरगी बांध के नौ गेट खोले गए हैं। विंध्य अंचल में कल हुई बारिश के बाद बाणसागर बांध लेवल कुल भराव क्षमता के करीब पहुंच गया है।
  • टीकमगढ़ में भी लगातार बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते वहां के प्रमुख नदी नाले उफान पर हैं।

उज्जैन में डूबे घाट और मंदिर

उज्जैन में भीषण बारिश की वजह से शिप्रा नदी उफान पर आ गई है। जलस्तर बढ़ने की वजह से यहां घाटों पर बने मंदिर जलमग्न हो गए हैं। जिसको देखते हुए प्रशासन ने घाटों पर स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सुरक्षा के लिए 60 से 70 जवानों को तैनात किेया गया है।

26-27 अगस्त को इन जिलों में IMD का अलर्ट

ऑरेंज अलर्ट – मौसम विभाग के अनुसार, अलीरजापुर, झाबुआ, धार, बड़वानी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

यहां तेज बारिश का अलर्ट

नीमच, मंदसौर, रतलाम, इंदौर, उज्जैन, देवास, रायसेन, छिंदवाड़ा, मैहर में भी तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

  • गुना, अशोकनगर, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम में बिजली के साथ भारी बारिश।
  • रायसेन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम और मंदसौर में गरज, बिजली और अत्यधिक भारी बारिश।
  • नीमच, मंदसौर में बिजली गिरने के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश।
  • रतलाम, शिवपुरी, श्योपुर कलां, आगर मालवा, उज्जैन, इंदौर, देवास, खंडवा, खरगोन, धार, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, हरदा, बैतूल, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, ग्वालियर, निवाड़ी, टीकमगढ़, चित्रकूट, मैहर, मऊगंज, सीधी, उमरिया, कटनी, अनूपपुर, बुरहानपुर, सतना में सुबह के समय हल्की गरज के साथ बिजली गिरने चमकने की संभावना।
  • इंदौर, देवास, सिवनी, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, शाजापुर, सीहोर, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, अनूपपुर और सागर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट।
  • भोपाल, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और बालाघाट में भी गरज चमक के साथ तेज बारिश स्थिति बनी रहेगी।

जन्माष्टमी पर कैसा रहेगा मौसम

  • मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने सोमवार (26 अगस्त) जन्माष्टमी पर भी बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, झाबुआ और धार में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
  • देवास, मुरैना, मऊगंज, उज्जैन, इंदौर, खरगोन, सीधी और सिंगरौली में भी तेज बारिश हो सकती है।
  • भोपाल, विदिशा, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें- फ्लाईओवर पाठशाला…यहां 50 से अधिक मजदूरों के बच्चे सीख रहे ककहरा, ताकि पढ़-लिखकर अच्छे इंसान बन सकें

संबंधित खबरें...

Back to top button