ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

Video : मंच पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने दंडवत हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ने लगाया गले  

ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया की जयंती के अवसर पर आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उस समय अजीबोगरीब स्थिति बन गई, जब मप्र के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के चरणों में दंडवत हो गए। उस वक्त मंच पर एक्ट्रेस महिमा चौधरी के अलावा शिवराज सरकार के अन्य मंत्री भी मौजूद थे।

तोमर के अभिवादन का यह तरीका देखकर एक्ट्रेस महिमा  चौधरी समेत अन्य लोग हैरान रह गए। हालांकि, तुरंत ही सिंधिया ने तोमर को उठाया और गले लगा लिया। इस दौरान हतप्रभ सी दिख रहीं महिमा चौधरी केंद्रीय मंत्री सिंधिया से कुछ पूछती हुईं नजर आईं।

मैराथन के आयोजन में पहुंचे थे सिंधिया

शुक्रवार 10 मार्च 2023 को हुई इस घटना का वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल, शुक्रवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता दिवंगत माधवराव सिंधिया की जयंती के मौके पर मेला ग्राउंड में मैराथन का आयोजन किया गया था। इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, महिमा चौधरी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। मंच पर मंत्री तोमर,  ज्योतिरादित्य सिंधिया और महिमा चौधरी के पीछे वाली लाइन में खड़े थे। अचानक ही तोमर सिंधिया से कुछ कहने के लिए आगे आए और अचानक उनके चरणों में दंडवत हो गए। सिंधिया ने तत्काल उन्हें दोनों हाथों से उठाया और गले से लगा लिया।

सिंधिया के कट्टर समर्थक हैं तोमर

प्रद्युम्न सिंह तोमर की गिनती ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक मंत्रियों में होती है। यह पहला मौका नहीं है, जब सार्वजनिक मंच पर तोमर ने सिंधिया के पैर छुए हैं। तोमर जमीन से जुड़े मंत्री के तौर पर जाने जाते हैं। वह अक्सर नाले- नालियों की सफाई करते, ट्रांसफार्मरों के तार जोड़ते भी नजर आते हैं।

यह भी पढ़ें खालिस्तान समर्थक कंटेंट परोसने वाले 6 यूट्यूब चैनल ब्लॉक; केंद्र के अनुरोध पर हुई कार्रवाई

संबंधित खबरें...

Back to top button