ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

मुरैना में खुलेआम 2 करोड़ के जेवर लूटने वाले 3 आरोपी अरेस्ट, 1 करोड़ 75 लाख के गहने बरामद, चालीस दिन में ठिकाने लगाए 25 लाख के जेवरात, ड्राइवर ही निकला मास्टरमाइंड

मुरैना। 31 जनवरी को मुरैना जिले में लूट की वह वारदात हुई थी, जिसने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्थआ पर सवालिया निशान लगा दिए थे। एमपी के चंबल अंचल के मुरैना के बागचीनी थाना क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी के मुनीम से कट्टे की नोक पर 2 करोड़ के जेवरात लूट लिए थे। लूट के मामले में पुलिस ने 40 दिन बाद मास्टरमाइंड समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से 1 करोड़ 75 लाख के गहने बरामद हुए हैं।

लुटेरों पर था 30-30 हजार का इनाम

जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र अंतर्गत कटीवरी हनुमान मंदिर के पास ग्वालियर के बीपी ज्वेलर्स के मुनीम से अज्ञात बदमाशों ने 2 करोड़ से ज्यादा की लूट की वारदात को अंजाम दिया था और मौके से फरार हो गए थे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने लूट के वक्त पहने कपड़े जला दिए और लूटा गया बैग भी आग के हवाले कर दिया था, ताकि पुलिस को कोई सुराग न मिल सके और लुट्रों को कोई पहचान न सके। वहीं, पुलिस ने इन अज्ञात बदमाशों को पकड़ने के लिए पहले 10 हजार का इनाम रखा, बाद में यह राशि बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दी गई।

बरामद 1 करोड़ 75 लाख के जेवरात

ड्राइवर ही निकला मास्टरमाइंड

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि इस लूट का मास्टरमाइंड व्यापारी का कार ड्राइवर रामू यादव ही है। जिसके बाद पुलिस ड्राइवर रामू यादव को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसका पीछा कर दबोच लिया। पुलिस उसे लेकर थाने पहुंची और पूछताछ की। आरोपी ने तोते की तरह सब कुछ उगलना शुरु कर दिया। पुलिस ने मास्टरमाइंड ड्राइवर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 750 ग्राम सोने के जेवर, 2 कट्टे, 7 जिंदा कारतूस और 3 बाइक जब्त की हैं। हालांकि ये लूट तकरीबन दो करोड़ की थी लेकिन अब तक बरामदगी केवल 1 करोड़ 75 लाख के गहनों की हुई है। अब पुलिस ये भी पता लगाने में जुटी है कि 25 लाख से ज्यादा के गहने किस तरह ठिकाने लगाए गए।

ये भी पढ़ें-शिवपुरी में तेज रफ्तार ने छीनी दो भाइयों की जिंदगी… छाती को चीर कर आर-पार निकल गई लोहे की ग्रिल, जानें कैसे हुआ हादसा

संबंधित खबरें...

Back to top button