अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

MP Lok Sabha Election 2024 : छिंदवाड़ा में सबसे कम और मंडला में सबसे ज्यादा पोलिंग बूथ, अब तक 4 करोड़ 24 लाख की नकदी, शराब, मादक पदार्थ जब्त; चुनावी सरगर्मी पर भारी पड़ सकती है गर्मी

भोपाल। एमपी में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर जारी हैं, बात चुनाव आयोग की करें तो उसने अपनी कवायद पूरी कर ली है। एमपी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक एमपी में 4 चरणों में वोट डाले जाएंगे, पहले चरण में 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल, तीसरे चरण में 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ एवं चौथे चरण में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। हालांकि, वोटिंग के बाद काउंटिंग के लिए एमपी को लंबा इंतजार करना होगा क्योंकि पूरे देश में 4 जून को वोटों की गिनती होगी।

नामांकन से 10 दिन पहले तक जुड़ेंगे नाम

वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का सिलसिला नामांकन की तारीख से 10 दिन पहले तक जारी रहेगा। आयोग ने साफ कर दिया है कि 19 मार्च तक एमपी में पुरुष मतदाता 2 करोड़ 90 लाख और महिला वोटर्स 2 करोड़ 74 लाख हैं। इसके अलावा थर्ड जेंडर के 1228, ओवरसीज वोटर्स 118, सर्विस वोटर 74 हजार 835 हैं। इस तरह से अगर सभी को जोड़ दें तो MP के कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 65 लाख 50 हजार 945 है।

85 साल से ज्यादा के ढाई लाख वोटर

एमपी में 18 से 19 साल के वोटरों की संख्या 16 लाख 49 हजार 641 है। इसके साथ ही आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, 80 साल के अधिक के 6 लाख 99 हजार 976 मतदाता हैं। इस बार आयोग ने पिछली बार के विधानसभा चुनाव के दौरान लिए गए होम वोटिंग की सुविधा में बदलाव किया है। इस बार 80 के बजाय़ 85 साल के लोगों को ये सुविधा मिलेगी ऐस में अगर देखा जाए तो 85 साल से ज्यादा के मतदाताओं की संख्या 2 लाख 89 हजार 503 है। इसके साथ ही एमपी में कुल दिव्यांग वोटर्स की कुल संख्या 5 लाख 79 हजार 130 हैं और इनमें मे जिसकी भी दिव्यांगता 40 प्रतिशत से अधिक होगी वह भी होम वोटिंग का फायदा उठा सकेगा। आचार संहिता के बाद नाम काटने की कार्यवाही नहीं होगी। आयोग के मुताबिक, आचार संहिता की घोषणा के बाद वे नाम काटने की कार्यवाही पर रोक लगा देते हैं और ऐसे लोगों की एक लिस्ट तैयार कर लेते हैं।

जेंडर रेशों भिंड में सबसे कम, बालाघाट में सबसे ज्यादा

मतदाताओं की संख्या के हिसाब से छिंदवाड़ा में सबसे कम 1632074 वोटर हैं, जबकि इंदौर में सबसे ज्यादा 2513424 वोटर्स हैं। बात अब वोटर्स के जेंडर रेशों (लिंगानुपात) और मतदान केंद्रों की करते हैं। MP में 1000 पुरुषों पर 947 महिला वोटर हैं। अगर लोकसभा सीटों के नजरिए से देखा जाए तो जेंडर रेशों में भींड लोकसभा सीट में 1000 पुरुष मतदाताओं पर सबसे कम 857 वोटर्स हैं, वहीं आदिवासी अंचल की सीट बालाघाट में हालात इसके ठीक उलट हैं, वहां 1000 पुरुष वोटर्स पर 1014 महिलाएं हैं।

छिंदवाड़ा में सबसे कम और मंडला में सबसे ज्यादा पोलिंग बूथ

इस बार एमपी में लोकसभा के लिए पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के बराबर ही कुल 64 हजार 523 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इन पोलिंग बूथ पर बिजली, छाया, रैंप, हेल्प डेस्क, वॉशरूम जैसी बुनियादी सुविधाएं अनिवार्य रूप से रहेगी ही। इसके अलावा लोकसभा चुनाव के लिए जिस बूथ पर 1500 से ज्यादा वोटर्स होंगे वहां आयोग की अनुमति से सहायक मतदान केंद्र बनेंगे। एमपी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की तरफ से ऐसे 367 सहायक मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है जिसे जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी। चुनाव के लिए छिंदवाड़ा में सबसे कम 1934 मतदान केंद्र और मंडला में सबसे ज्यादा 2614 पोलिंग बूथ बनेंगे।

एमपी में 2 लाख 84 हजार हथियार होंगे जमा

प्रदेश में लाइसेंसी हथियार की संख्या 2 लाख 84 हजार 503 है, इसमें से सवा लाख अब तक जमा हुए हैं और बाकी को जमा कराने की कार्यवाही जारी है। इसके साथ ही अब पुलिस और विशेष जांच दलों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आचार संहिता के बाद से अब तक 152 अवैध हथियार जब्त हो चुके हैं।

4 करोड़ 84 लाख का कैश, शराब, मादक पदार्थ जब्त

एमपी में फिलहाल 500 से अधिक चेक प्वाइंट बनाए गए हैं और प्रदेश भर में, जहां हर आने-जाने वाले और वाहन की चेकिंग हो रही है। आयोग के निर्देश हैं लोकसभा चुनाव में भी 50% से अधिक वेब कास्टिंग के साथ मतदान हो, इसलिए इस बार 30 हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों पर वोटिंग सीसीटीवी के दायरे में होगी। आचार संहिता लगने के बाद से एमपी में अब तक 30 लाख 78 हजार अवैध कैश, 1 करोड़ 9 लाख रूपए की लगभग 80 हजार लीटर अवैध शराब,54 लाख का अवैध सोना-चांदी, 36 लाख के मादक पदार्थ और 1 करोड़ 93 लाख के अन्य सामान की जब्ती हुई है। इसके साथ ही भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट पर लगाम लगाने क लिए सोशल मीडिया सर्विलांस भी जारी है।

अगर वोटर आईडी न हो तो ये दस्तावेज भी मान्य

मतदान के लिए वोटर अपने आईडी कार्ड के अलावा भी 12 प्रकार के दूसरे वैकल्पिक दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, सरकार द्वारा जारी आई कार्ड, पेंशन डॉक्यूमेंट, आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, बैंक खाते की पासबुक, पासपोर्ट आदि भी ले जा सकता है।

चुनावी सरगर्मी पर भारी न पड़े गर्मी

बहरहाल इस चुनावी कवायद के बीच अब आयोग के सामने एक बड़ी चुनौती ये रहेगी कि एमपी में मतदान के दौरान तेज गर्मी में वोटर्स को मतदान केंद्र तक कैसे लाया जाए और मतदान का आंकड़ा 75 प्रतिशत से ज्यादा किया जाए। इस बार मौसम विभाग भी ये साफ कर चुका है कि अप्रैल और मई में तापमान इस बार 45 के पार रहेगा। 2014 में एमपी की 29 लोकसभा सीटों पर मतदान का 61.57% था जो 2019 में बढ़कर 71.16% हो गया था। हम पीपुल्स अपडेट के जरिए आप सभी जागरूक मतदाताओं से अपील करते हैं कि मतदान के दिन आप बाकी काम छोड़ दें और सबसे पहले वोट दें… क्योंकि आपका वोट ही तय करेगा आपका और आपकी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य….

(इनपुट – तरूण यादव के साथ विवेक राठौर और सोनाली राय)

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024 Date : MP की 29 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में होगा चुनाव, भोपाल में 7 मई, इंदौर सीट पर 13 मई को वोटिंग; 4 जून को काउंटिंग, आचार संहिता लागू

संबंधित खबरें...

Back to top button