
अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के चार लोगों का अपहरण कर लिया गया है। इनमें 8 महीने की एक बच्ची और उसके माता-पिता भी शामिल हैं। यह घटना सोमवार को कैलिफोर्निया की मर्स्ड काउंटी में हुई। काउंटी के शेरिफ ऑफिस की ओर से ये जानकारी दी गई।
इन चार लोगों को किया गया अगवा
मर्सिड काउंटी शेरिफ ऑफिस ने बताया कि, 36 साल के जसदीप सिंह, 27 साल के जसलीन कौर, उनके 8 महीने की बच्ची आरोही ढेरी के साथ 39 साल के अमनदीप सिंह को अगवा किया गया है। अपहरणकर्ता हथियारों से लैस थे।
क्यों किया गया अपहरण?
पुलिस का कहना है कि, इन चारों लोगों को साउथ हाईवे 59 से अगवा किया गया है। पुलिस ने बताया कि, संदिग्ध अपहरणकर्ता खतरनाक और हथियारों से लैस हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, अभी अपहरणकर्ता का खुलासा नहीं हो पाया है और ना ही अपहरण के उद्देश्य का पता चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शेरिफ दफ्तर ने सोमवार को कहा, “हम जनता से अपील करते हैं कि वो संदिग्ध या फिर पीड़ितों तक पहुंचने की कोशिश ना करें। कोई जानकारी होने पर 911 पर कॉल करें।”
ये भी पढ़ें- स्वीडन के स्वंते पाबो को मेडिसिन के लिए नोबेल प्राइज से नवाजा, जानें क्यों मिला यह पुरस्कार
2019 में भी सामने आई थी ऐसी ही घटना
बता दें कि, साल 2019 में भारतीय मूल के एक टेक्नीशियन तुषार अत्रे अपनी प्रेमिका की कार में मृत पाए गए थे. अमेरिका में एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के मालिक ने उनका कैलिफोर्निया में उन्हीं के घर से अपहरण कर लिया था। अपहरण से कुछ ही घंटों के भीतर उनका शव बरामद किया गया था।