
शाजापुर। जिले के चाकरोद गांव में अवैध बिजली कनेक्शन की जांच करने पहुंचे बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक घर में अस्थायी कनेक्शन पर अवैध रूप से ट्यूबवेल चलाने की जांच के दौरान पिता-पुत्र ने कर्मचारियों को गाली-गलौज करते हुए जूते से पीटा। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
24 दिसंबर की है घटना
बिजली कंपनी के परीक्षण सहायक विनित कौशल, संविदा कर्मचारी अवधेश दांगी और परवेज खान 24 दिसंबर को चाकरोद गांव में जांच करने पहुंचे थे। जांच के दौरान रामचंद्र गोठी के घर पर अस्थायी घरेलू कनेक्शन पर ट्यूबवेल चलाते हुए पाया गया। बिजली कर्मचारियों ने पंचनामा बनाना शुरू किया, तभी रामचंद्र और उनके बेटे मुकेश ने गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आए।
पिता-पुत्र पर मारपीट का आरोप
घटना का वीडियो कर्मचारियों ने रिकॉर्ड किया, जिसमें पिता-पुत्र को बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में आरोपी कर्मचारियों को जूते से मारते हुए दिख रहे हैं। बिजली कर्मचारियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है।
पुलिस जांच में जुटी
इस मामले में एडिशनल एसपी टीएस बघेल ने बताया कि घटना को लेकर बिजली कर्मचारियों ने शिकायत दर्ज करवाई है। आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के विरोध में शुक्रवार को बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
वीडियो में मारपीट कर रहे व्यक्ति के सिर से बहा खून
घटना के वीडियो में एक व्यक्ति के सिर से खून बहता हुआ भी नजर आ रहा है। पुलिस इस एंगल की भी जांच कर रही है कि मारपीट से पहले क्या हुआ और सिर पर चोट कैसे लगी।
ये भी पढ़ें- भारत के मोस्ट वांडेड आतंकी अब्दुल रहमान मक्की की पाकिस्तान में मौत, 26/11 मुंबई हमले का था मास्टरमाइंड