पाकिस्तान की राजधानी कराची में शनिवार को एक सीवेज सिस्टम में जोरदार ब्लास्ट हुआ। इस घटना में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। 13 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मलबे में कई लोग दबे हुए हैं। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पाकिस्तान रेंजर्स और पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
#UPDATE | Death toll rises to 12 as reports suggest some people are still trapped under the rubble: Pakistan Media
— ANI (@ANI) December 18, 2021
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पुलिस के मुताबिक ब्लास्ट शहर के शेरशाह इलाके में एक प्राइवेट बैंक की इमारत के नीचे सीवेज में गैस जमा होने के चलते हुआ है। बता दें कि ब्लास्ट के बाद इमारत का एक बड़ा हिस्सा सीवेज में समा गया है। वहीं बिल्डिंग के पास खड़े वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। फिलहाल JCB की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

ब्लास्ट की वजह स्पष्ट नहीं
जानकारी के मुताबिक, अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि गैस में ये ब्लास्ट किस वजह से हुआ है। इस मामले की जांच के विषय में विस्फोटक विशेषज्ञों की एक टीम को बुलाया गया है। हालांकि हादसे में घायल सभी लोगों का इलाज जिन्ना पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है।

कई लोग मलबे में दबे
इस दुर्घटना में कई लोगों के मलबे में दबे होने की खबर सामने आ रही है। रेस्क्यू टीम द्वारा मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। हालांकि घटनास्थल पर प्रशासन, पुलिस टीम और पाकिस्तान रेंजर्स मौजूद हैं।
