
अग्निपथ स्कीम का देशभर में विरोध हो रहा है। बिहार से निकली विरोध की चिंगारी अब मध्य प्रदेश तक पहुंच गई है। ग्वालियर में गुरुवार को गोला का मंदिर चौराहे से शुरू हुआ आंदोलन मेला रोड, बिरला नगर रेलवे स्टेशन तक पहुंच चुका है। उग्र युवाओं ने रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ कर दी। साथ ही रेलवे ट्रैक पर आग लगा दी।
पूरे शहर में पुलिस फोर्स तैनात
युवाओं का आंदोलन हिंसक होते देख पूरे शहर में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है, लेकिन आक्रोशित युवाओं ने पुलिस को देखते ही पथराव शुरू कर दिया। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज कर युवाओं को खदेड़ा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एडीएम मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस से जब हालात नहीं संभले तो सेना को बुलाया गया। अब सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। युवाओं को नियंत्रित कर रही है।
रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ की
गोला का मंदिर चौराहे से शुरू हुआ उपद्रव अब रेलवे स्टेशन तक पहुंच चुका है। उधर हंगामे के कारण गोला का मंदिर चौराहा, मेला रोड और अब स्टेशन तक का ट्रैफिक जाम है। टायरों को जलाकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिए। पूरे स्टेशन में तोड़फोड़ की। कुर्सियां, बैंच और दुकानों में तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने बिरलानगर स्टेशन पर रेलवे रेलवे ट्रैक अवरुद्ध कर दिया है। यहां आउटर पर कई ट्रेनों को रोक दिया गया है।
ग्वालियर में पहले भी हो चुका है हंगामा
दरअसल, ग्वालियर में कुछ साल पूर्व भी सेना भर्ती के दौरान युवा इसी प्रकार से सड़कों पर उतर आए थे। तब हंगामा मेला ग्राउंड से शुरू हुआ, फिर गोला का मंदिर और स्टेशन बजरिया तक पहुंच गया था। गुस्साएं युवाओं ने कई वाहनो को आग लगा दी थी और जमकर तोड़फोड़ की थी।
क्या है अग्निपथ योजना ?
दरअसल, केंद्र सरकार ने 14 जून को सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की है। बता दें कि इस स्कीम के तहत नौजवानों को 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी। माना जा रहा है कि सरकार ने ये कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है।
1/2 ग्वालियर : अग्निपथ योजना का विरोध। ग्वालियर के गोला का मंदिर में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे छात्र सड़क पर टायर जलाकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। #GwaliorNews #AgnipathRecruitmentScheme pic.twitter.com/u1lfbDnG3k
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 16, 2022