खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान भीषण आग भड़क गई। जिससे भगदड़ के हालात बन गए। हादसे में 50 से ज्यादा लोग झुलस गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार देर रात घंटाघर चौराहे पर हुई। जुलूस में भड़की आग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित मशाल जुलूस में लोग शामिल हुए थे।
कैसे लगी आग
खंडवा में राष्ट्रभक्त वीर युवा मंच ने हिंदूवादी नेता अशोक पालीवाल के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ युवा जनमत संग्रह के लिए मशाल मार्च का आयोजन किया था। गुरुवार शाम को बड़ाबम चौक पर कार्यक्रम हुआ, जो 5 घंटे तक चला। इस कार्यक्रम को हैदराबाद से आए भाजपा विधायक टी राजा और पश्चिम बंगाल भाजपा की प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता नाजिया खान ने संबोधित किया। कार्यक्रम में 26/11 आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी गई।
मशाल जुलूस देर रात 11 बजे शुरू हुआ, जिसका आधे घंटे बाद जुलूस घंटाघर चौक पर समापन हो रहा था। इसी दौरान कुछ मशालें उल्टी हो गईं और उनसे आग भभक गई। मशाल में लकड़ी का बुरादा और कपूर का चूरा था, जिसकी वजह से आग और ज्यादा भड़क गई। जुलूस में एक हजार मशाल थी। करीब 200 मशाल जला पाए थे।
चेहरे और हाथ झुलसे
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आग में झुलसकर घायल हुए लोगों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने 12 लोगों को भर्ती किया, जबकि बाकी को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया। आग की चपेट में आने से आसपास घेरा बनाकर खड़े लोग झुलस गए। लोगों के चेहरे और हाथ झुलसे हैं।
ये भी पढ़ें- MP में वन मंत्री की हार के बाद बदले समीकरण, दावेदारों की कतार में लगे नेताओं में जागी नई उम्मीद