ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

इंदौर के बीजेपी जिलाध्यक्ष भी घोषित, सुमित मिश्रा को शहर और श्रवण सिंह चावड़ा को दी ग्रामीण की जिम्मेदारी

भोपाल। मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने दो जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा गुरुवार को कर दी है। लंबी जद्दोजहद और खींचतान के बाद आखिरकार बीजेपी ने इंदौर के दोनों जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान कर ही दिया है। इंदौर नगर में सुमित मिश्रा और श्रवण सिंह चावड़ा को इंदौर ग्रामीण का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। बड़े नेताओं के विवाद के चलते अब तक इंदौर जिला अध्यक्ष का नाम अटका हुआ था। इसी के साथ मध्य प्रदेश में बीजेपी के सभी 62 जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान पूरा हो गया है।

इंदौर में सबसे आखिरी में ऐलान

सबसे आखिरी में बीजेपी ने इंदौर में जिलाध्यक्षों को नामों की घोषणा की है, क्योंकि यहां आखिर तक सीनियर नेताओं में लंबी जद्दोजहद और खींचतान देखी गई थी, इसके बाद बीजेपी सुमित मिश्रा और श्रवण सिंह चावड़ा को अध्यक्ष बना दिया है। खास बात यह है कि इंदौर में भी बीजेपी किसी जिलाध्यक्ष को रिपीट नहीं किया है, यहां भी नई नियुक्तियां ही की गई हैं।

BJP ने मध्य प्रदेश में बनाए 62 जिलाध्यक्ष

बीजेपी ने मध्य प्रदेश ने 9 लिस्टों में 62 जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी है, मध्य प्रदेश में संगठनात्मक दृष्टि से बीजेपी के पहले 60 जिले हुए करते थे, लेकिन इस बार पार्टी ने 62 जिलाध्यक्षों की घोषणा की है, क्योंकि सागर और धार जिले में बीजेपी ने इस बार शहरी के साथ-साथ ग्रामीण जिलाध्यक्षों की नियुक्ति भी की है। बीजेपी ने कई जिलों में पुराने जिलाध्यक्षों की कमान दी है।

बीजेपी को नया प्रदेशाध्यक्ष मिल सकता है

सभी जिलाध्यक्षों की घोषणा के बाद अब मध्य प्रदेश में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की कवायद तेज हो सकती है। सभी जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों को बाद अब प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में तेजी आ सकती है।

संबंधित खबरें...

Back to top button