
छिंदवाड़ा। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने गुरुवार सुबह सिवनी नगर पालिका की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीएमओ) और बालाघाट की प्रभारी दिशा डेहरिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। आय से अधिक संपत्ति रखने की शिकायत पर EOW की टीम ने छिंदवाड़ा के नागपुर रोड स्थित उनके आवास पर छापा मारा।
इसके साथ ही सिवनी और बालाघाट स्थित उनके घरों पर भी छानबीन जारी है। इस छापेमारी के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और किसी को भी परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
संपत्ति और अन्य दस्तावेजों की जांच
जानकारी के मुताबिक, सुबह 6:30 बजे जबलपुर से आई EOW की टीम ने नागपुर रोड स्थित आवास पर छापेमारी शुरू की। उनके मकान की तलाशी ली जा रही है, जिसमें उनकी संपत्ति और अन्य दस्तावेजों की जांच हो रही है। सुरक्षा कारणों से उनके आवास के बाहर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पुलिस बल तैनात है।
EOW की टीम के साथ लोक निर्माण विभाग (PWD) की टीम भी मौजूद है, जो संपत्ति का मूल्यांकन करने का काम कर रही है। छापेमारी के दौरान टीम ने उनके बैंक खातों, संपत्ति के कागजात और अन्य दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया है।
आय से अधिक संपत्ति की शिकायत
दिशा डेहरिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने की शिकायत दर्ज की गई थी। आरोप है कि उनके पास उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति है। इसके बाद EOW ने मामले की जांच शुरू की और आज सुबह छापेमारी की कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद छिंदवाड़ा और सिवनी जिले में हड़कंप मच गया है। लोगों में इस मामले को लेकर चर्चा तेज हो गई है। EOW अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी अभी जारी है। EOW के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद मामले की विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें- इंदौर के बीजेपी जिलाध्यक्ष भी घोषित, सुमित मिश्रा को शहर और श्रवण सिंह चावड़ा को दी ग्रामीण की जिम्मेदारी