भोपाल। प्रसिद्ध मैग्जीन ‘आउटलुक’ इंग्लिश के सर्वे के अनुसार भोपाल स्थित पीपुल्स यूनिवर्सिटी को देश की टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटी में 17वीं रैंक हासिल हुई है। मध्य भारत में पीपुल्स यूनिवर्सिटी को टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त हुआ है।
आउटलुक मैग्जीन हर वर्ष विश्वविद्यालयों का सर्वे करती है। इस वर्ष भी उसने विभिन्न मापदंडों को लेकर देशभर के विश्वविद्यालयों का सर्वे किया। मैग्जीन ने विश्वविद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं फैकल्टी, लेबोरेटरी, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, प्लेसमेंट एवं अन्य व्यवस्थाओं को देखते हुए इन्हें रैंकिंग दी।
पीपुल्स ग्रुप भोपाल की ट्रस्टी एवं डायरेक्टर नेहा विजयवर्गीय एवं डायरेक्टर रोहित पंडित ने कहा कि यह बड़े गर्व का विषय है कि पीपुल्स विश्वविद्यालय को आउटलुक मैग्जीन द्वारा, मध्य भारत की टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटी चुना गया। पीपुल्स विश्वविद्यालय को भारत सरकार द्वारा साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के रूप में मान्यता प्राप्त है।
देश-विदेश में सेवाएं दे रहे यूनिवर्सिटी से निकले डॉक्टर्स और अन्य प्रोफेशनल्स
पीपुल्स विश्वविद्यालय के अंतर्गत मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग, पैरामेडिकल फार्मेसी, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, एवं लॉ कॉलेज आते हैं। इन सभी कॉलेजों के पास लेटेस्ट इक्विपमेंट के साथ प्रयोगशालाएं हैं। पीपुल्स विश्वविद्यालय मध्य भारत का एकमात्र विश्वविद्यालय है, जिसने कोवैक्सीन का सफलतापूर्वक ट्रायल किया। यहां से निकले डॉक्टर्स, डेंटिस्ट, नर्सेज, इंजीनियर एवं अन्य छात्र छात्राएं देश-विदेश में बेहतरीन सेवाएं देते हुए विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।