
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 219 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 217 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं, प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1435 पहुंच गई है। गुरुवार को 8 हजार 195 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
प्रदेश में कोरोना पर एक नजर
नए केस : 219
कुल मामले : 10,47,796
कुल मौतें : 10,746
एक्टिव केस : 1,435
कुल रिकवरी : 10,35,614
ये भी पढ़ें- Corona Alert : सावधान! देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार… बच्चे भी हो रहे संक्रमित, इस वजह से बढ़ रहे मामले
संक्रमण दर घटकर 2.67%
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में संक्रमण दर घटकर 2.67% पहुंच गई है। जो कल की तुलना में कम है। बता दें कि एक दिन पहले तक संक्रमण दर 4.07% दर्ज की गई थी। इसी के साथ रिकवरी रेट 98.60% स्थिर बनी हुई है। वैक्सीनेशन की बात की जाए तो प्रदेश में अब तक 12 करोड़ 18 लाख 6 हजार 777 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। वर्तमान में 6 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं।
23 जिलों में नए संक्रमित मिले
प्रदेश के 23 जिलों में कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं। जिसमें सबसे ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव केस इंदौर में 122 दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा भोपाल में 33, जबलपुर में 23, ग्वालियर में 8, बालाघाट, कटनी, सीहोर और नरसिंहपुर में 3-3, रतलाम, डिंडौरी, खरगोन, टीकमगढ़, विदिशा और हरदा में 2-2, नर्मदापुरम, छतरपुर, दतिया, सागर, धार, रायसेन, मुरैना, मंदसौर और उज्जैन में 1-1 मरीज मिले हैं।
इन तीन शहरों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
प्रदेश के तीन शहरों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। जिसमें इंदौर में 756, भोपाल में 231 और जबलपुर में 176 एक्टिव केस हैं।
MP में फ्री में लगेगा कोरोना का बूस्टर डोज
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बूस्टर डोज लगाने का महाअभियान शुरू हो गया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को भोपाल में कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव अंतर्गत प्रदेशवासियों को नि:शुल्क बूस्टर डोज के राज्य स्तरीय अभियान का शुभारंभ किया है। सीएम शिवराज ने कहा कि भारत सरकार ने 16 जुलाई से लेकर 30 सितंबर तक 75 दिनों तक अभियान चलाने का फैसला किया है। सभी भाई-बहन अपने निकट के वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन की डोज जरूर लगवाएं।
ये भी पढ़ें- MP में आज से फ्री में लगेगा कोरोना का बूस्टर डोज, CM शिवराज ने की ये अपील