
इंदौर। दुनियाभर में हिंदूवादी कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ किया और कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी दिया।
जिहाद के जरिये हो रहा षड्यंत्र
विश्व हिंदू परिषद इंदौर विभाग ने राजवाड़े से प्रदर्शन मार्च शुरू किया। यह मार्च कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचा्र जहां कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। विहिप पदाधिकारियों ने कहा कि आज देश एक विकट परिस्थिति से जूझ रहा है। इस वजह से हम राष्ट्रपति का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि देश में जिहादी तत्व घृणा और आतंक का वातावरण निर्माण कर रहे हैं। कभी सर तन से जुदा गैंग सक्रिय होता है तो कभी लव जिहाद या जिहाद के अन्य प्रकारों से हिंदू समाज को आतंकित करने का षड्यंत्र किया जा रहा है।
#विश्व_हिंदू_परिषद_इंदौर विभाग ने हिंदूवादी कार्यकर्ताओं पर हमलों के खिलाफ राजवाड़े से प्रदर्शन मार्च कर कलेक्ट्रेट ऑफिस पर #कलेक्टर को #राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। कार्यकर्ताओं ने सड़क पर हनुमान चालीस का पाठ भी किया।@VHPDigital @IndoreCollector #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/nbfXZtZT45
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 20, 2023
हिंदू नेताओं पर लगातार हो रहे हमले
पदाधिकारियों ने कहा कि हिंदू संगठनों, उनके कार्यकर्ताओं और हिंदू नेताओं पर हमले कर उनकी हत्या करने की कई घटनाएं सामने आई हैं। 8 जनवरी, 2023 को असम के करीमगंज जिले के लोविरपुरा में बजरंग दल के एक 16 वर्षीय कार्यकर्ता शंभू कैरी की एक जिहादी ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। पिछले 2 वर्षों में ही बजरंग दल के 9 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है और 32 कार्यकर्ताओं पर हमले हुए हैं। दिल्ली में हाल में हुई घटना भी चिंता पैदा करने वाली है। इसमें दो हत्यारों ने एक हिंदू की निर्मम हत्या कर दी और उसके 32 टुकड़े करने के बाद कहा कि उसके निशाने पर कई हिंदू नेता भी हैं।
मदरसों में आतंक की शिक्षा देने का आरोप
ज्ञापन में कहा गया है कि आतंक फैलाने के लिए किए गए इन हमलों में दो नई रणनीतियां सामने आ रही हैं। हमलों के लिए नाबालिगों को आगे किया जा रहा है, जो बकरों की कुर्बानी और मदरसों की शिक्षा के कारण पहले से ही क्रूरता और घृणा से कूट-कूट कर भरे होते हैं। कई घटनाओं में उन्होंने हत्या करने वाले गैंग को भी सुपारी दी है, जैसा कि दिल्ली के हत्याकांड से स्पष्ट हुआ है। इस प्रदर्शन ज्ञापन में बडी संख्या में बजरंगदल के कार्यकर्ता , मातृशक्ति की बहने एवं आम हिंदू समाज उपस्थित रहा।