
भोपाल। झीलों की नगरी मंगलवार को रंगपंचमी के रंग में सराबोर हो गई है। सुबह से ही हुरियारों की टोलियां शहर में रंग खेलने के लिए सड़कों पर आ गई थीं। कोरोना संक्रमण केे कारण 2 साल बाद हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में चल समारोह का आयोजन किया गया। भोपाल के एक दर्जन इलाकों में भी छोटे-बड़े जुलूस-चल समारोह निकल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: इंदौर में रंगपंचमी की गेर में उमड़ा जनसैलाब, मिसाइलों से उड़ा रंग; तस्वीरों में देखें लोगों का उत्साह
कोराेना में 2 साल से थीं पाबंदियां
बता दें कि कोरोना के चलते भोपाल में पिछले दो साल से सार्वजनिक रूप से होली और रंगपंचमी मनाने पर पाबंदियां रही थीं। इस कारण जुलूस या चल समारोह नहीं निकाले जा सके थे। इस बार कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं रहने के कारण लोग धुलेंडी के बाद रंग पंचमी पर भी धूमधाम से रंगोत्सव मना रहे हैं। चल समारोह में झांकियां, डीजे, ध्वज, घोड़े-ऊंट भी शामिल हैं। हुरियारों की टोलियां एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते और नाचते-गाते चली।
ये भी पढ़ें: महाकाल मंदिर में मनी रंगपंचमी, भक्तों ने बाबा के आंगन में खेली होली; देखें Video
ये हैं चल समारोह का मार्ग
श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी ने बताया कि रंगपंचमी का जुलूस सुबह 11 बजे सुभाष चौक से शुरू हुआ है। जो लोहा बाजार, जुमेराती, जनकपुरी, सिंधी मार्केट, सोमवारा,लखेरापुरा, पीपल चौक, इतवारा, मंगलवारा, घोड़ा निक्कास होता हुआ हनुमानगंज पर संपन्न होगा। इसमें सबसे आगे 11 ध्वज, 21 ढोल और 3 डीजे के अलावा राधा-कृष्ण की झांकी भी शामिल है।