ताजा खबरव्यापार जगत

पेटीएम यूजर के लिए खुशखबरी! जारी रहेगी UPI सर्विस, SBI सहित चार बैंकों से हुआ करार, NPCI से मिली हरी झंडी

नई दिल्ली। भारत की फिनटेक कंपनी पेटीएम पर अब UPI सर्विस लगातार जारी रहेगी। बुधवार को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से उसे थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर (TPAP) के लिए लाइसेंस मिल गया है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI में भाग लेने के लिए वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड को मंजूरी दे दी है। इसका मतलब है कि अब यूजर्स और व्यापारी बिना रुकावट UPI ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। इसमें चार बैंकों को शामिल किया गया है, जिसमें एक्सिस बैंक (Axis Bank), HDFC बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), यस बैंक (Yes Bank) शामिल हैं। ये बैंक OCL के लिए पीएसपी (भुगतान प्रणाली प्रदाता) बैंक के रूप में कार्य करेंगे।

क्या होता है TPAP और पीएसपी?

यूपीआई की सुविधा किसी थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के जरिए दी जाती है। वहीं NPCI यूपीआई का ऑपरेट करता है। इसकी मंजूरी के बिना कोई TPAP यूपीआई की सुविधा नहीं दे सकता है। TPAP यूपीआई की सुविधा देने के लिए पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर और बैंकों के साथ काम करते हैं। ऐसे में किसी भी TPAP जैसे पेटीएम, फोनपे, गूगलपे को यूपीआई की सुविधा देने के लिए NPCI की मंजूरी और PSP बैंक की जरुरत होती है।

यूपीआई आईडी @Paytm से @YesBank होगी

पेटीएम के ग्राहकों के लिए एक और बड़ा बदलाव होगा. जिन भी लोगों की पेटीएम पर यूपीआई आईडी के आखिर में @Paytm लिखा आता है, अब वह बदलकर @YesBank हो जाएगा। इसकी बदौलत पेटीएम के मौजूदा ग्राहक और मर्चेंट्स पहले की तरह यूपीआई ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। वहीं, उनके यूपीआई अकाउंट पर एक्टिव ऑटो पेमेंट सर्विस भी कंटीन्यू रहेंगी। एनपीसीआई ने वन97 कम्युनिकेशंस को जल्द से जल्द ये माइग्रेशन पूरा करने के लिए कहा है।

RBI ने NPCI को पेटीएम के TPAP आवेदन की जांच करने को कहा था

20 दिन पहले RBI ने NPCI को UPI के लिए थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर बनने की वन97 कम्युनिकेशन की रिक्वेस्ट की जांच करने को कहा था। वहीं आरबीआई ने पेटीएम की UPI सेवा को बरकरार रखने के लिए NPCI से जरूरी कदम उठाने को कहा था। केंद्रीय बैंक ने एनपीसीआई को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा था कि पेटीएम ऐप से सर्विस बरकरार रहे, इसके लिए NPCI पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर हाई वॉल्यूम के यूपीआई ट्रांजेक्शन्स की क्षमता रखने वाले बैंकों के सर्टिफिकेशन की सुविधा प्रदान करे। जिसके बाद अब NPCI ने पेटीएम को थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) का लाइसेंस दे दिया है।

ये भी पढ़ें-पेटीएम को एक और बड़ा झटका… Paytm Fastag को NHAI ने 32 बैंकों की लिस्ट से किया बाहर, 2 करोड़ यूजर्स पर होगा असर, जानें क्या होगा आपकी मिनिमम बैलेंस की राशि का ?

संबंधित खबरें...

Back to top button