इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

MP Corona Update : प्रदेश में 24 घंटे में 48 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 300 के पार

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। 24 घंटे में 48 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बताया जा रहा है कि इसमें से 37 मरीजों को वैक्सीन के दोनों डोज लगे हुए हैं। तीन महीनों में पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा केस मिले हैं। वहीं इंदौर में सबसे ज्यादा 32 केस सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 300 के पार पहुंच गई है।

इन जिलों में संक्रमित मिले

प्रदेश में सबसे ज्यादा इंदौर में 32 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं भोपाल में 6 मरीज मिले हैं। बता दें कि यहां दुबई से लौटा एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जिसको जीनोम सिक्वेसिंग के लिए सैंपल भेज दिया गया है। इसके साथ ही उज्जैन, झाबुआ और जबलपुर में 2-2 और नरसिंहपुर, ग्वालियर, खरगोन और रतलाम में 1-1 मरीज मिले हैं।

इंदौर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

तारीख नए संक्रमित एक्टिव मामले
22 दिसंबर 12 91
23 दिसंबर 13 97
24 दिसंबर 22 111
25 दिसंबर 19 120
26 दिसंबर 14 125
27 दिसंबर 27 145
28 दिसंबर 32 167

भोपाल में संक्रमितों की संख्या घटी

तारीख नए संक्रमित
22 दिसंबर 11
23 दिसंबर 7
24 दिसंबर 12
25 दिसंबर 11
26 दिसंबर 10
27 दिसंबर 8
28 दिसंबर 6

रिकवरी और पॉजिटिविटी रेट

प्रदेश में अब तक 7 लाख 93 हजार 809 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 969 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 10 हजार 533 की मौत हो चुकी है। बता दें कि मंगलवार को 26 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं करीब 63 हजार सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। फिलहाल रिकवरी रेट 98% से अधिक है। पॉजिटिविटी दर 0.08% है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button