कोरोना वाइरसभोपालमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

MP Corona Update: प्रदेश में 140 नए पॉजिटिव मिले, इंदौर फिर बन रहा हॉटस्पॉट; एक्टिव केस की संख्या 700 पार

मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में 140 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इस दौरान 113 मरीज ठीक भी हुए। इंदौर में सबसे ज्यादा 77 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले इंदौर में 18 मार्च को 100 पॉजिटिव मिले थे।

13 जिलों में मिले नए संक्रमित

प्रदेश में 13 जिलों में नए संक्रमित मिले है। इंदौर में सबसे ज्यादा 77 नए मरीज आए है। वहीं, भोपाल में 30, बुरहानपुर में 2, डिंडौरी में 1, ग्वालियर में 8, होशंगाबाद में 1, जबलपुर में 10, खंडवा में 1, मुरैना में 1, नरसिंहपुर में 4, रायसेन में 1, सीहोर में 2, उज्जैन में 2 संक्रमित मिले हैं।

मप्र में पिछले एक हफ्ते में ऐसे बढ़ रहा संक्रमण

तारीख जांच संक्रमित संक्रमण दर
7 जुलाई 7053 140 1.98%
6 जुलाई 7155 117 1.63%
5 जुलाई 5215 98 1.87%
4 जुलाई 6517 108 1.65%
3 जुलाई 6629 108 1.62%
2 जुलाई 7065 107 1.51%
1 जुलाई 7518 127 1.68%
कुल 47152 805 1.70%

ये भी पढ़ें- WHO का अलर्ट! भारत में मिला ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट BA.2.75, दुनिया में कोरोना के 30 फीसदी मामले बढ़े

प्रदेश में एक्टिव केस 700 पार

प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 788 हो गई है। प्रदेश में संक्रमण दर 1.98% है, तो वहीं रिकवरी रेट 98.90% है।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button