
हेमंत नागले, इंदौर। मंगलवार को इंदौर कलेक्टर जनसुनवाई में एक वृद्ध महिला पहुंची, जहां जब उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मैं जिंदा हूं तो अधिकारी भी चौक गए। दरअसल, महिला की पुश्तैनी जमीन थी जो कि पारिवारिक विवाद के चलते उसके भतीजे ने हड़प ली और जमीन अपने नाम करा ली। महिला का हिस्सा भी उन्होंने मृत्यु घोषित कर हड़प लिया। जिसके बाद वह परिवार के साथ मदद मांगने पहुंची थीं। अधिकारियों ने महिला की पूरी बात सुनकर जांच के आदेश दिए हैं।
भतीजों ने जमीन हड़पी और मृत घोषित कर दिया
अपने आप को जीवित बताती हुई, यह सजन बाई हैं। जिनके पुश्तैनी जमीन इंदौर बायपास माया खेड़ी गांव में थी। लेकिन, सजन बाई के भाइयों के बेटों ने धोखे से सजन बाई को मृत घोषित कर, जमीन अपने नाम करा ली और उसे बेच दी। जब सजन बाई को इसकी जानकारी मिली तो वह इंदौर कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचीं, जहां पूरी घटना बताते हुए उन्होंने अधिकारियों से शिकायत की। जिसके बाद अधिकारियों द्वारा पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच की बात कही गई है।
रिश्तों पर भी भरोसा नहीं!
सजन बाई ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी हैं और पिता की मौत के बाद हिस्सा बंटवारा होना था, लेकिन उन्हें यह भरोसा था कि उनके भतीजे उनके साथ ऐसा नहीं करेंगे। इस कारण से वह कभी भी गांव की जमीन पर ध्यान नहीं दे रही थीं। लेकिन, कुछ समय पहले जब उनको यह जानकारी लगी कि उनकी पूरी जमीन भतीजों ने बेच दी है और उनका हिस्सा भी धोखे से नामांतरण करा लिया गया है। फिर वह कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंची, जहां उन्होंने भतीजे के खिलाफ शिकायत की।
मैं जिंदा हूं… #इंदौर_कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंची वृद्ध महिला बोली- मेरे भतीजों ने जमीन हड़प ली और मुझे मृत घोषित कर दिया@IndoreCollector #PeoplesUpdate #MPNews @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/RVKPdYEZbq
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 30, 2023