ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने भोपाल मेट्रो को दिखाई हरी झंडी, खुद भी हुए सवार; बोले- कितना सुंदर नजारा होगा, जब झील में बसे शहर को मेट्रो से निहारेंगे

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम ने खुद कोच में सवार होकर सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (RKMP) तक मेट्रो का सफर किया।

मेट्रो ट्रेन भोपाल में परिवहन की क्रांति लेकर आएगी

सीएम शिवराज ने सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से कोच में सवार होकर रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन तक सफर किया। वहीं रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन पर  मीडिया से चर्चा में कहा कि मेट्रो ट्रेन भोपाल में परिवहन की क्रांति लेकर आएगी। मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम बोले कि – “सोचिए, कितना सुंदर नजारा होगा, जब झील में बसे अपने भोपाल शहर को मेट्रो से निहारेंगे।”

सीएम ने सभी भोपालवासियों को मेट्रो के शुभारंभ पर बधाई देते हुए कहा कि राजधानी अब मेट्रो भोपाल हो गई है। इतनी तेजी से कार्य हमने प्रारंभ किया,  जो चीज असंभव लग रही थी, उसे संभव करके दिखाया है। यह प्रोजेक्ट अब साकार रूप ले रहा है।

मेट्रो यहीं नहीं रुकेगी, सीहोर-विदिशा भी ले जाएंगे : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि पहले हमारा मजाक उड़ाते थे कि कहां मेट्रो चलेगी, लेकिन जो हमने कहा था वो किया। पहले गड्‌ढों वाले मध्यप्रदेश से अब मेट्रो वाला स्टेट हो गया है। मेट्रो में कार वाला, दोपहिया वाला भी इसमें सफर करेगा। मेट्रो यहीं नहीं रूकेगी। इसका विस्तार कर मंडीदीप भी ले जाएंगे, इसके बाद सीहोर और विदिशा भी ले जाएंगे।

हमने जो कहा सो किया : सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान सुभाष नगर पहुंचे। उन्होंने तांगे और भट सुअर (टेंपों) से लेकर बर्रूकाट भोपाली तक को याद किया। आज “भोपाल मेट्रो ट्रायल रन” के शुभारंभ अवसर पर मैं भोपालवासियों को बधाई देता हूं। उन्होंने गाना भी गुनगुनाया “छुक-छुक छुक- छुक, रेल गाड़ी, रेल गाड़ी”।

सीएम को मेट्रो ट्रेन की प्रतिकृति की भेंट

भोपाल में आयोजित ‘भोपाल मेट्रो ट्रायल रन’ के शुभारंभ अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान को नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई एवं मप्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी व जनसंपर्क आयुक्त मनीष सिंह ने मेट्रो ट्रेन की प्रतिकृति भेंट की।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

सुभाष नगर स्टेशन पर आयोजित ‘भोपाल मेट्रो ट्रायल रन’ कार्यक्रम में स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स को भी बुलाया गया है। साथ ही मेट्रो को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इस दौरान सीएम शिवराज के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, विष्णु खत्री, महापौर मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, मध्य विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी ध्रुव नारायण सिंह, उत्तर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा भी मंच पर मौजूद रहे।

तैयारी के वीडियो देखें….

एक नजर में भोपाल का मेट्रो प्रोजेक्ट

  • मेट्रो का फायनल ट्रायल सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन तक होगा।
  • गुजरात के सांवली, बडोदरा से लाए गए तीन मेट्रो कोचों की ट्रैक पर टेस्टिंग चल रही है। ट्रायल रन के बाद की प्लानिंग होगी।
  • ऑरेंज और ब्लू लाइन प्रोजेक्ट की कुल लंबाई-30 किमी।
  • 15 किमी की ऑरेंज लाइन एम्स से करोंद तक होगी।
  • ऑरेंज लाइन पर दो भूमिगत स्टेशन भोपाल रेलवे स्टेशन और नादरा बस स्टेशन के पास बनेंगे। इसके अलावा 28 एलिवेटेड स्टेशन रहेंगे।
  • ब्लू लाइन 15 किमी होगी, ये भदभदा से रत्नागिरी भेल तक बनेगी।
  • भोपाल- इंदौर मेट्रो परियोजना का काम दिसंबर 2026 तक पूरा होगा।
  • एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड भोपाल के लिए 81 और इंदौर के लिए 75 बोगियां बना रही है।

 

ये भी पढ़ें-  Bhopal Metro : MP की दूसरी मेट्रो का फाइनल ट्रायल रन आज, भोपाल में CM शिवराज दिखाएंगे हरी झंडी और सफर भी करेंगे

संबंधित खबरें...

Back to top button