अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

पाकिस्तानी ओटीटी प्लेटफॉर्म विडली टीवी भारत में बैन, देश के खिलाफ प्रोपेगेंडा कंटेंट परोसने का आरोप

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सोमवार को वेब सीरीज “सेवक: द कन्फेशंस” की स्ट्रीमिंग के बाद पाकिस्तान स्थित ओटीटी प्लेटफॉर्म विडली टीवी पर प्रतिबंध लगा दिया। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने यह जानकारी दी। इस पाकिस्तानी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगातार भारत विरोधी कंटेंट परोसे जा रहे थे। बाबरी मस्जिद विध्वंस समेत ऑपरेशन ब्लू स्टार और समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट के बारे में देश-विरोधी कंटेंट दिखाई जा रहे थे।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आईटी नियम 2021 के तहत आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए 12 दिसंबर, 2022 को पाकिस्तान स्थित ओटीटी की वेबसाइट, दो मोबाइल ऐप, चार सोशल मीडिया अकाउंट और एक स्मार्ट टीवी ऐप विडली टीवी को तत्काल ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए हैं। कंचन गुप्ता ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा

कंचन गुप्ता ने बताया कि पाकिस्तान स्थित विडली टीवी के खिलाफ सरकार की कार्रवाई वेब सीरीज सेवक : द कन्फेशंस के चलते की गई है। यह वेब सीरीज राष्ट्रीय सुरक्षा, भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राष्ट्र की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक थी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मुताबिक पाकिस्तान की विडली टीवी पर वेब सीरीज सेवक में पूरी तरह से झूठे कंटेंट हैं। इसे पाकिस्तान के सूचना संचालन तंत्र द्वारा प्रायोजित किया गया था। इसके तीन एपिसोड में से पहला 26 नवंबर, 2022 को 2008 के मुंबई हमले की 14वीं बरसी पर था।

चीनी ऐप किए थे बैन

इससे पहले पिछले साल जून में भारत ने राष्ट्र की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरे को ध्यान में रखते हुए व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे टिकटॉक, वीचैट और हेलो सहित 59 चीनी मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button