
एंटरटेनमेंट डेस्क। अक्सर अपने अतरंगी फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में रहने वाली पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस उर्फी जावेद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक्ट्रेस को इस बार लीक से हटकर फैशन काफी महंगा पड़ गया है। इसी वजह से उन्हें मुंबई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। अब एक्ट्रेस की गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहा वीडियो
उर्फी जावेद अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें साझा करती रहती हैं, जिसकी वजह से कई बार वह सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होती हैं। अब एक बार फिर उर्फी के बोल्ड कपड़े ही उनकी परेशानियों की वजह बन गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो महिला पुलिसकर्मी आती हैं और उन्हें पकड़कर थाने ले जाने के लिए पुलिस का गाड़ी में बैठा लेती हैं। देखें वीडियो…
#उर्फी_जावेद को पुलिस ने लिया हिरासत में, देखें #VIDEO #UrfiJaved #UrfiJavedArrested @uorfi_ @MahaPolice #MumbaiPolice #उर्फीजावेद #PeoplesUpdate pic.twitter.com/IJOFxbYoNc
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 3, 2023
एक्ट्रेस ने पुलिस से पूछे सवाल
वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी को आज सुबह मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वायरल वीडियो में उर्फी को सुबह कॉफी रन पर देखा गया। पुलिस अधिकारियों का एक समूह वहां आता है और उन्हें अरेस्ट कर लेता है। वीडियो में एक महिला पुलिस अधिकारी उर्फी को अपने साथ पुलिस स्टेशन चलने के लिए कहती हैं। जब उर्फी ने हिरासत में ले जाने का कारण पूछा तो अधिकारी ने कहा, “इतने छोटे-छोटे कपड़े कौन पहनकर कौन घुमता है?”
रिवीलिंग ड्रेस पहने नजर आईं उर्फी
उर्फी को डेनिम पैंट के साथ बैकलेस रेड टॉप पहने देखा गया था। जब एक्ट्रेस ने अधिकारी से अरेस्ट करने की वजह पूछी तो अधिकारियों ने उन्हें पुलिस स्टेशन में जाने के लिए कहा। उन्होंने उनके हाथ पकड़े और उन्हें हिरासत में ले लिया, जिसके बाद उर्फी को गाड़ी में बैठाया गया।
उर्फी गिरफ्तार? यूजर्स के रिएक्शन
हालांकि, अभी तक वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है कि उर्फी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि हो सकता है महज रील वीडियो हो, या उर्फी का कोई नया हथकंडा, या कोई प्रेंक हो सकता है। हालांकि, कई यूजर्स उन्हें हिरासत में लेने का कारण भी पूछते नजर आए। एक ने लिखा- रियल पुलिस कम और रोहित शेट्टी की पुलिस ज्यादा लग रही है। तो दूसरे ने लिखा, आई थिंक इट्स स्क्रिप्टिड। तीसरे ने लिखा, समझ नहीं आरा की रील है या रियल है।
(इनपुट – सोनाली राय)
ये भी पढ़ें- Bollywood रह गया पीछे… साउथ एक्टर Ram Charan ने मारी बाजी, इस अवॉर्ड्स की लिस्ट में हुए शामिल