राष्ट्रीय

VIDEO : गृह मंत्री अमित शाह से मिले सिंगर मूसेवाला के माता-पिता, फूट-फूटकर रोने लगे; सेंट्रल एजेंसी से जांच की मांग

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने शनिवार को चंडीगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान मूसेवाला के पिता रोने लगे। उन्होंने हाथ जोड़कर गृह मंत्री से मूसेवाला हत्याकांड की जांच केंद्रीय एजेंसी से करवाने मांग की।

ये मुलाकात चंडीगढ़ टेक्निकल एयरपोर्ट पर हुई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत और चंडीगढ़ सांसद किरण खेर भी मौजूद रहीं। पंजाबी सिंगर की 29 मई को मानसा जिले में हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन मूसेवाला, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब; पिता ने पगड़ी उतारकर लोगों को कहा शुक्रिया

सेंट्रल एजेंसी से जांच की मांग

मुलाकात के दौरान मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने गृह मंत्री शाह को बताया कि उनके बेटे की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वह छोटे से गांव से उठकर मशहूर हो गया। 6 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक कातिल पकड़े नहीं गए। मूसेवाला की हत्या करने वाले राजस्थान और हरियाणा के भी बताए जा रहे हैं। इसलिए सेंट्रल एजेंसी से इसकी जांच करवाई जाए। गृह मंत्री शाह ने उन्हें भरोसा दिलाया कि परिवार को इंसाफ दिलाने में केंद्र सरकार उनकी पूरी मदद करेगी।

ये भी पढ़ें- अजब संयोग : सिंगर मूसेवाला के गुरु की भी ऐसे ही हुई थी हत्या, इस अमेरिकी रैपर को मानते थे गुरु

हाईकोर्ट का सिटिंग जज से जांच से इनकार

बता दें कि इससे पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सिटिंग जज से मूसेवाला हत्याकांड की जांच करवाने से इनकार कर दिया है। मूसेवाला के पिता की मांग पर पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट रजिस्ट्रार को पत्र भेजा था। इस पर सरकार को दिए जवाब में कहा गया कि पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि हाईकोर्ट किसी सिटिंग जज को ऐसे मामले में जांच के लिए कहे। हाईकोर्ट के इनकार करने के बाद भगवंत मान की सरकार ने परिवार को रिटायर्ड हाईकोर्ट जज से जांच का सुझाव दिया था।

पंजाब पुलिस कर रही जांच

सिंगर मूसेवाला हत्याकांड की जांच फिलहाल पंजाब पुलिस कर रही है। जिसकी निगरानी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) के ADGP प्रमोद बान कर रहे हैं। इसमें IG जसकरन सिंह, AIG गुरमीत चौहान समेत कुल 5 मेंबर शामिल किए गए हैं। हालांकि, इस मामले में अभी तक पुलिस कोई बड़ा खुलासा नहीं कर सकी है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button