
अनुपम खेर स्टारर फिल्म द कश्मीर फाइल्स इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। फिल्म ‘राधे श्याम’ और ‘बच्चन पांडे’ को मुकाबले से बाहर कर देने वाली इस फिल्म ने 200 करोड़ का शानदार आंकडा पार कर लिया है। विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की ‘दंगल’ का रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है।
200 करोड़ क्लब में पहुंची द कश्मीर फाइल्स
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म की कमाई के लेटेस्ट आंकड़े शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि द कश्मीर फाइल्स ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। इसने फिल्म सूर्यवंशी के लाइफटाइम बिजनेस को पार कर लिया है। ये पैनडेमिक एरा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को 19.15 करोड़, शनिवार को 24.80 करोड़, रविवार को 26.20 करोड, सोमवार को 12.40 करोड़, मंगलवार को 10.25 करोड़, बुधवार को 10.03 करोड़ कमाए।
‘दंगल’का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है फिल्म
भारत में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का कुल कलेक्शन 200.13 करोड़ हो गया है। वहीं ‘दंगल’ का इंडिया में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तकरीबन 400 करोड़ का था। इसी के साथ फिल्म ने अजय देवगन की 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ के बाद से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दो सौ करोड़ रुपए की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है।
कई राज्यों में टैक्स फ्री हो चुकी है फिल्म
कश्मीरी पंडितों की दर्द को दिखाती द कश्मीर फाइल्स देखने के बाद हर किसी की आंखें नम हुई हैं। विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पुनीत इस्सर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी जैसे दिग्गज कलाकार लीड रोल में हैं। फिल्म अब तक देश के 8 से 9 राज्यों में टैक्स फ्री हो चुकी है। इनमें हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गोवा, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड जैसे राज्य शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- द कश्मीर फाइल्स : पत्नी को खिलाया पति के खून से सना चावल…कश्मीरी पंडितों की ऐसी दुर्दशा देख सहम उठेगा दिल