
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज 7वां दिन है। सदन की कार्यवाही के दौरान जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाषण दे रहे थे, इसी दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और चांचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह उठकर बोले- मैं भी कुछ कहना चाहता हूं। इतना ही नहीं लक्ष्मण सिंह ने सीएम से बोला कि शताब्दी एक्सप्रेस… 1 मिनट की अनुमति दे दीजिए। लक्ष्मण सिंह की इस बाद पर सदन में सभी हंस दिए। उन्होंने आगे कहा कि अमृत काल की बार-बार बात की जा रही है। मुख्यमंत्री जी, मैं आपको बताना चाहूंगा… इंदौर शहर को ही ले लें। सैकड़ों-करोड़ बैंकों का खाकर बैठै हैं और लौटा नहीं रहे हैं। इंदौर में एक क्लब बना है- हंड्रेड क्लब। इस क्लब के सदस्य वो हैं, जिनके पास 2 करोड़ की गाड़ी है। मैं आपको सूची दूंगा, क्या आप कार्रवाई करोगे ? लक्ष्मण सिंह के इस सवाल पर सीएम ने कोई जवाब नहीं दिया।
सीएम की इस बात पर कांग्रेस विधायकों ने किया हंगामा
सदन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम जनता के समर्थन से वापस आए। उधर बैठे विधायक परेशान होकर इधर आए और हजारों वोट से जीते। सीएम शिवराज की इस बात पर कांग्रेस विधायकों ने हंगामा कर दिया।
सदन में मेरी उपेक्षा हो रही है : उमाकांत शर्मा
प्रश्नकाल के दौरान सिरोंज से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने सीएम राइज स्कूल के लिए तय की गई जमीन का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि जिस जगह का डीपीआर बनाया गया है, वहां बारिश में कमर तक पानी भर जाता है। उन्होंने अपने क्षेत्र में संस्कृत विद्यालय का भवन बनाने को लेकर भी सवाल पूछा। इसके बाद उमाकांत शर्मा ने कहा कि सदन में मेरी उपेक्षा की जा रही है।
BBC डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पर कांग्रेस का वॉकआउट
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया है। कांग्रेस का कहना है कि BBC की डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ सदन में नियम विरुद्ध तरीके से निंदा प्रस्ताव लाया गया है। बता दें कि सोमवार को विधानसभा में बीबीसी के खिलाफ एक अशासकीय संकल्प पारित किया गया। इसमें कहा गया कि बीबीसी ने हिंदुस्तान मान-सम्मान गिराने की कोशिश की है। इस संकल्प के जरिये केंद्र से बीबीसी पर कार्रवाई की मांग की गई। गौरतलब है कि बीबीसी ने पीएम मोदी के खिलाफ एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी, जिसके खिलाफ यह प्रस्ताव आया है।
सत्ता पक्ष लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रहा : नेता प्रतिपक्ष
सदन में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि BBC डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ प्रस्ताव नियम के तहत नहीं लाया गया। उन्होंने आगे कहा कि मैं इसका विरोध करता हूं। यह परंपरा लोकतांत्रिक नियमों के तहत नहीं। सत्ता पक्ष लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रहा है।
कांग्रेस की रैली फ्लॉप शो था : गृह मंत्री
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की रैली को फ्लॉप शो बताया। उन्होंने कहा- हालत यह थी कि जब गिरफ्तारी का समय आया तो सेनापति गायब हो गया। यह स्थिति कमलनाथ ही ने कर दी है कांग्रेस की। चलो-चलो वाले कमलनाथ जी को जनता ने चलता कर दिया। इनकी रैली में 10 हजार लोग भी नहीं थे। इससे ज्यादा लोग तो भीम आर्मी की रैली में जुटे थे।
#कांग्रेस की रैली #फ्लॉप_शो था। हालत ये थी कि जब गिरफ्तारी का समय आया तो #सेनापति गायब हो गया। ये स्थिति #कमलनाथ ही ने कर दी है कांग्रेस की। चलो-चलो वाले कमलनाथ जी को जनता ने चलता कर दिया। इनकी रैली में 10 हजार लोग भी नहीं थे। इससे ज्यादा लोग तो #भीम_आर्मी की #रैली में जुटे थे :… https://t.co/Jv3PwFAzqf pic.twitter.com/DBXt4dSanG
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 14, 2023
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग ने कहा कि कल कांग्रेस के प्रदर्शन में दूध का दूध, पानी का पानी सामने आ गया। कमलनाथ जी हाथ जोड़ रहे थे किसी तरह पुलिस कुछ ऐसा करदें कि हम छप जाएं। संख्या के मामले में तो फ्लॉप हो गए। 20 हजार का दावा था 2 हजार इकट्ठे नहीं हुए। नेता नदारद थे। मुद्दे थे नहीं। कमलनाथ जी गाड़ी से उतरे नहीं। अब ऐसी सरकार बनाने के वह दिव्य सपने देख रहे हैं तो फिर भगवान ही मालिक है। मुझे ऐसा लगता है इस उम्र में जगते हुए सपने देखना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
कल #कांग्रेस के #प्रदर्शन में दूध का दूध, पानी का पानी सामने आ गया। #कमलनाथ जी हाथ जोड़ रहे थे किसी तरह #पुलिस कुछ ऐसा करदें कि हम छप जाएं। संख्या के मामले तो फ्लॉप हो गए। 20 हजार का दावा था 2 हजार इकट्ठे नहीं हुए। नेता नदारद थे : #विश्वास_सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री (म.प्र)… https://t.co/uX7LnJidE5 pic.twitter.com/t8Oyg3H6BS
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 14, 2023
भाजपा की सरकार पूरी तरह से फेल : तरुण भनोट
कांग्रेस विधायक तरुण भनोट ने कहा कि मध्य प्रदेश में एक ही पार्टी है जिसके ऊपर मध्य प्रदेश की जनता विश्वास कर रही है। साल 2023 में चुनाव हो और कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार आए और प्रदेश में जो 20 साल से कुशासन चल रहा है, वो खत्म हो। इसके साथ ही तरुण भनोट ने CAG पर कहा कि घोटाला कहां नहीं है, जो पन्ना पलटो उसमें घोटाला है। जहां देखो वहां भ्रष्टाचार है और कानून व्यवस्था खराब है। भाजपा की पूरी सरकार ही फेल है। हमारी रणनीती है सदन में जनता की आवाज उठाना और भाजपा की है- किसी बात को नहीं सुनना। भाजपा के नेता और मंत्री किसी काम के नहीं हैं।
घोटाला कहां नहीं है, जो पन्ना पलटो उसमें #घोटाला है। जहां देखो वहां #भ्रष्टाचार है और कानून व्यवस्था खराब है। #भाजपा की पूरी #सरकार ही फेल है। हमारी रणनीती है #सदन में जनता की आवाज उठाना और भाजपा की है- किसी बात को नहीं सुनना। भाजपा के #नेता और #मंत्री किसी काम के नहीं हैं :… https://t.co/C0TbkuUeOb pic.twitter.com/Z6G6xyX41Z
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 14, 2023
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार का किसान विरोधी चेहरा हमेशा स्पष्ट होता है। अभी ओला पड़ा, तेज बारिश हुई, मध्य प्रदेश सरकार ने जिन बीमा कंपनी सांठ-गांठ करके क्योंकि 4-4 कंपनियों को रिजेक्ट करके 5वीं कंपनी से इन्होंने वहां पर कहीं न कहीं उनका टाइअप करने की कोशिश की। अभी जब कई बीमा कंपनियों को हमने दबाव देकर बुलवाया तो बीमा कंपनियों के कर्मचारी आते हैं और कहते हैं कि हम ओले के अंदर तो दे सकते हैं। लेकिन पानी के कारण जो फसलें नष्ट हो गई हैं, उसका बीमा हम नहीं दे सकते। क्योंकि हमारे हाथ में पानी के कारण बीमा की व्यवस्था नहीं है। मध्य प्रदेश सरकार स्पष्ट तरह से बताएं- किसानों को बीमा क्यों नहीं मिल रहा है, बीमा कंपनियां किसकी हैं, जिसकी जेबें भरने के लिए सरकार उनके एजेंट के रूप में काम कर रही है।
#मध्य_प्रदेश सरकार स्पष्ट तरह से बताएं- #किसानों को #बीमा क्यों नहीं मिल रहा है, बीमा कंपनियां किसकी हैं, जिसकी जेबें भरने के लिए #सरकार उनके एजेंट के रूप में काम कर रही है : #कुणाल_चौधरी, कांग्रेस विधायक (म.प्र.)@KunalChoudhary_ @INCMP #PMFBY4Farmers #फसलबीमा @CMMadhyaPradesh… https://t.co/7Rn1gXtg5N pic.twitter.com/oRJbGseuTp
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 14, 2023
आम आदमी पार्टी वोट कटवा पार्टी है : सज्जन सिंह वर्मा
कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी वोट कटवा पार्टी है। यह मध्य प्रदेश की जनता को समझना पड़ेगा। इतिहास में कुछ दर्ज नहीं है। स्वतंत्रता के आंदोलन में कोई भूमिका नहीं रही। जो पार्टी लोकपाल बिल नहीं बनवा सकी वो प्रदेश को कैसे चलाएगी।
#आम_आदमी_पार्टी वोट कटवा पार्टी है। यह #मध्य_प्रदेश की जनता को समझना पड़ेगा। इतिहास में कुछ दर्ज नहीं है। स्वतंत्रता के आंदोलन में कोई भूमिका नहीं रही। जो पार्टी #लोकपाल बिल नहीं बनवा सकी वो प्रदेश को कैसे चलाएगी : #सज्जन_सिंह_वर्मा, कांग्रेस विधायक (म.प्र)@ArvindKejriwal… https://t.co/hQfbnqJwrd pic.twitter.com/RCVUj4kCEC
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 14, 2023
स्कूल शिक्षा मंत्री स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार हमने स्कूलों के लिए 450 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। हर स्कूल को जरूरत का पैसा मिला है। कोविड काल में कोई सामग्री नहीं खरीदी गई है।
आजादी के बाद पहली बार हमने स्कूलों के लिए 450 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। हर #स्कूल को जरूरत का पैसा मिला है। कोविड काल में कोई सामग्री नहीं खरीदी गई है : #इंदर_सिंह_परमार, स्कूल शिक्षा मंत्री, #मप्र@Indersinghsjp @schooledump @INCMP @BJP4MP #MPBudgetSession2023… https://t.co/c5PofG8q91 pic.twitter.com/I7hFu7mrHO
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 14, 2023
कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण के दौरान दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 30 चुना भट्टी क्षेत्र की कॉलोनियों में नल कनेक्शन दिए जाने और पेयजल प्रदाय के समय में परिवर्तन किए जाने की ओर ध्यान आकर्षित किया। पीसी शर्मा का कहना है कि इस क्षेत्र में एक और जहां पेयजल व्यवस्था पूरी तरीके से गड़बड़ाई हुई है। वहीं लोगों को नल कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। पीसी शर्मा के ध्यानाकर्षण पर सरकार की ओर से इसे जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया।
#भोपाल : #कांग्रेस विधायक #पीसी_शर्मा ने #विधानसभा में ध्यानाकर्षण के दौरान #दक्षिण_पश्चिम_क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 30 चुना भट्टी क्षेत्र की कॉलोनियों में #नल_कनेक्शन दिए जाने और #पेयजल प्रदाय के समय में परिवर्तन किए जाने की ओर ध्यान आकर्षित किया।@pcsharmainc @INCMP @BMCBhopal… https://t.co/vke8dqYDhi pic.twitter.com/j0fKBqMigw
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 14, 2023
1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी में पीड़ितों के लिए मुआवजे मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है। गैस त्रासदी में पीड़ितों का मुआवजा बढ़ाने की केंद्र की क्यूरेटिव याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। इस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- विधि विशेषज्ञों से चर्चा करके ही कुछ कहना उचित होगा।
#भोपाल_गैस_त्रासदी में पीड़ितों का #मुआवजा बढ़ाने की #केंद्र की क्यूरेटिव याचिका #सुप्रीम_कोर्ट ने खारिज कर दी है। इस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री #विश्वास_सारंग ने कहा- विधि विशेषज्ञों से चर्चा करके ही कुछ कहना उचित होगा।@VishvasSarang #BhopalGasTragedy #SupremeCourt… https://t.co/gF1xzXguv2 pic.twitter.com/x9mIIrbHRv
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 14, 2023
बीजेपी का बूथ विस्तारक अभियान
बीजेपी के बूथ विस्तारक अभियान पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा- प्रदेश अध्यक्ष ने इस अभियान को शुरू किया है। अभियान के माध्यम से सभी मंत्री, मुख्यमंत्री और विधायक भी बूथ स्तर पर पहुंचेंगे पर बूथों को मजबूत बनाएंगे। भाजपा की यही खूबसूरती है कि वो जनता तक पहुंचती है और उनसे मेल मुलाकात करती है।
#भोपाल : #बीजेपी के #बूथ_विस्तारक_अभियान पर गृह मंत्री #डॉ_नरोत्तम_मिश्रा ने कहा- #प्रदेश अध्यक्ष ने इस अभियान को शुरू किया है। अभियान के माध्यम से सभी #मंत्री, #मुख्यमंत्री और #विधायक भी #बूथ_स्तर पर पहुंचेंगे पर #बूथों को मजबूत बनाएंगे।@drnarottammisra @BJP4MP #MPElection2023… https://t.co/rnACt2DBgw pic.twitter.com/r4MiO2DvTf
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 14, 2023
ये भी पढ़ें- Bhopal : वाटर कैनन चलते ही कांग्रेस का जोश ठंडा, पीछे से निकले कमलनाथ, जीतू पटवारी समेत 1,000 कांग्रेसी गिरफ्तार