भोपालमध्य प्रदेश

MP Budget Session 2022 : मप्र विधानसभा में 15,232 करोड़ का तीसरा अनुपूरक बजट पेश, जानें राशि प्रावधान

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र जारी है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज तृतीय अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश कर दिया है। बजट में 15232 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

ये भी पढ़ें: चुनावी रुझानों पर बीजेपी में जश्न; विधायकों ने CM शिवराज को खिलाई मिठाई, गृह मंत्री बोले- यूपी में सपा-कांग्रेस को वनवास

सीएम के स्वेच्छा अनुदान के लिए 10 करोड़

गुरुवार को मप्र विधानसभा पेश हुए बजट में मुख्यमंत्री के स्वेच्छा अनुदान के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रविधान किया। राष्ट्रीय पेंशन योजना में कर्मचारियों के अंशदान के लिए 742 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। निवेश प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए 400 करोड़ रुपए का प्रावधान हुआ। अटल कृषि ज्योति योजना के लिए 3 हजार 415 करोड़ रुपए का प्रावधान। टैरिफ अनुदान योजना के लिए 238 करोड़ रुपए और मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के लिए 228 करोड़ रुपए का प्रावधान हुआ है। जल जीवन मिशन के लिए 610 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया।

ये भी पढ़ें: 32वीं राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट चैम्पियनशिप का शुभारंभ; CM शिवराज बोले- खेलों का जीवन में है अधिक महत्व

इन योजनाओं का भी बजट में प्रावधान

  • सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए 122 करोड़ों रुपए का प्रावधान।
  • मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के लिए 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा का प्रावधान।
  • सामाजिक सुरक्षा और कल्याण योजना के लिए 138 करोड़ रुपए का प्रावधान।
  • लाडली लक्ष्मी योजना निधि पर ब्याज के भुगतान के लिए 200 करोड़ रुपए का प्रावधान।
  • बाढ़ और अतिवृष्टि से पीड़ितों की राहत के लिए एक सौ करोड़ रुपए का प्रावधान।
  • पिछड़ा वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए 709 करोड़ रुपए का प्रावधान।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button