
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश से अब थोड़ी राहत मिली है। तापमान में भी उछाल आया है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल तेज बारिश के आसार नहीं हैं। लेकिन, 19 अगस्त की रात में बंगाल की खाड़ी से नया सिस्टम बन रहा है, जो पूर्वी मध्यप्रदेश से एंट्री करेगा। इस दिन रात में जबलपुर-शहडोल संभाग की तरफ से बारिश शुरू होगी। इसके बाद 20, 21 और 22 अगस्त को प्रदेशभर में तेज बारिश की संभावना है।
कहां-कितनी बारिश हुई ?
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उज्जैन संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, भोपाल एवं इंदौर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है। घंसौर में 3, ठीकरी, चाचरीयापाटी, गोगांवां में 2, उमरेह, कट्ठीवाडा, पुनासा डैम, तिरला में 1 सेमी. पानी गिरा है।
मौसम विभाग का अलर्ट !
मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान शहडोल, रीवा, जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल, ग्वालियर एवं सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
2 संभागों में बिजली गिरने की संभावना
इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है।