
भोपाल/उज्जैन। शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए गए रवि भदौरिया आज अपने समर्थकों के साथ भोपाल पहुंचे हैं। यहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर अपना पक्ष रखा। इस दौरान कमलनाथ ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
क्या है मामला ?
बता दें कि रविवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को गालियां देते सुनाई दे रहे हैं। वहीं, मुस्लिम समाज के लिए भी कुछ बातें बोली गई है। मामले की शिकायत भोपाल पहुंचने पर प्रदेश संगठन द्वारा रवि भदौरिया को नोटिस देकर उन्हें जांच होने तक शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। इधर, आज रवि भदौरिया अपने समर्थकों के साथ भोपाल पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मिलकर अपना पक्ष रखा। इस दौरान कमलनाथ द्वारा प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर पूर्व पार्षद देवव्रत यादव, कांग्रेस प्रवक्ता लालचंद भारती और दीपक मेहरे के अलावा मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे।
भोपाल/उज्जैन : शहर #कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए गए #रवि_भदौरिया आज अपने समर्थकों के साथ #भोपाल पहुंचे और कमलनाथ से मिलकर अपना पक्ष रखा। #कमलनाथ ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। देखें VIDEO#MPNews #PeoplesUpdate @INCMP @OfficeOfKNath @INCIndia pic.twitter.com/aZTiMqAZYn
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 20, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)